नोकिया T20 लॉन्च, 8200mAh की जानदार बैटरी, जानिए बाकी फीचर्स

नोकिया T20 लॉन्च, 8200mAh की जानदार बैटरी, जानिए बाकी फीचर्स

प्रेषित समय :09:52:06 AM / Fri, Oct 8th, 2021

एचएमडी ग्लोबल ने अपना पहला नोकिया ब्रांड वाला पहला टैबलेट लान्च कर दिया है. इस टेबलेट का नाम है नोकिया टी20. इस टैबलेट की मुख्य खासियत की बैटरी लाइफ बताई गई है जोकि एक बार फुल चार्ज करने पर 15 घंटे तक चल सकती है.

कंपनी ने कहा है कि इस Nokia टैबलेट में 2K डिस्प्ले है और इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर है. टैबलेट में डुअल माइक्रोफोन और स्टीरियो स्पीकर भी शामिल हैं. Nokia T20 के अन्य मुख्य फीचर्स में 4GB तक रैम है. डिवाइस को IP52 रेटिंग मिली है. यह 7.8 MM मोटा है और इसका वजन 465 ग्राम है.

Nokia T20 एंड्रायड 11 पर काम करता है. टैबलेट में 10.4-इंच 2K (2000 x 1200 पिक्सल) डिस्प्ले है. डिस्प्ले को टफ्ड ग्लास से भी प्रोटेक्ट किया गया है. इसमें ओक्टा-कोर Unisoc T610 SoC प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 3GB और 4GB रैम शामिल किया गया है. फोटो और वीडियो कॉलिंग के लिए इस टैबलेट में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. जबकि फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है. रियर कैमरा सेटअप को भी एलईडी फ्लैश के साथ जोड़ा गया है. Nokia T20 में 8200mAh बैटरी है.

Nokia T20 एंड्रायड 11 पर काम करता है. टैबलेट में 10.4-इंच 2K (2000 x 1200 पिक्सल) डिस्प्ले है. डिस्प्ले को टफ्ड ग्लास से भी प्रोटेक्ट किया गया है. इसमें ओक्टा-कोर Unisoc T610 SoC प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 3GB और 4GB रैम शामिल किया गया है. फोटो और वीडियो कॉलिंग के लिए इस टैबलेट में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. जबकि फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है. रियर कैमरा सेटअप को भी एलईडी फ्लैश के साथ जोड़ा गया है. Nokia T20 में 8200mAh बैटरी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बड़ा अपडेट iOS 15! जानें आज से किन iPhone और iPad के फीचर्स में होगा बदलाव

आज होगा Citroen C3 का ऑफिशियल ग्लोबल डेब्यू, ये होंगे खास फीचर्स

खास फीचर्स के साथ आया Apple का नया iPad और iPad Mini

दमदार फीचर्स के साथ ऐपल आईफोन-13 और वॉच सीरीज- 7 लॉन्च

Windows 11 के इन 7 फीचर्स से बदल जाएगा आपका एक्सपीरिएंस

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के 5 अहम फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

Leave a Reply