झारखंड के सिंहभूम जिले में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई तीव्रता

झारखंड के सिंहभूम जिले में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई तीव्रता

प्रेषित समय :15:54:36 PM / Sun, Oct 3rd, 2021

रांची. झारखंड में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. सिंहभूम जिले में दोपहर 2.22 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि कहीं से कोई नुकसान की खबर नहीं है.

झारखंड के सिंहभूम इलाके में आज दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक राज्य के सिंहभूम इलाके में धरती हिलने की खबर है. भूकंप के झटके महसूस होने के साथ ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

दोपहर 2.22 बजे आए भूकंप की तीव्रता हालांकि अधिक नहीं थी, लेकिन इसकी खबर फैलते ही लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले मैदानों में जमा होने लगे. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के वैज्ञानिकों के अनुसार सिंहभूम क्षेत्र में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

तूफान गुलाब का असर, बंगाल-झारखंड से लेकर दिल्‍ली तक में आज होगी बारिश

झारखंड के गुमला में डायन का आरोप लगा सास-ससुर और बहू की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, सो रहे दो बच्चों की बची जान

झारखंड में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, सो रहे मासूम की बची जान

झारखंड का प्रतापुर गांव जहां बारिश में देसी जुगाड़ ट्यूब-डेगची से नदी पार करते हैं ग्रामीण

झारखंड में बड़ा हादसा: करमा विसर्जन करने गई सात लड़कियो की तलाब में डूबने से मौत

Leave a Reply