हरियाणा की ये हैं सबसे प्रसिद्ध और ऐतिहासिक जगहें, घूमने के लिए बना सकते हैं प्लान

हरियाणा की ये हैं सबसे प्रसिद्ध और ऐतिहासिक जगहें, घूमने के लिए बना सकते हैं प्लान

प्रेषित समय :08:12:43 AM / Sat, Sep 25th, 2021

हर राज्य में घूमने के लिए कोई ना कोई प्रसिद्ध जगह है.ऐसे में हरियाणा की ऐतिहासिक जगहें विश्व भर में फेमस हैं. पानीपत, हिसार, रोहतक आदि जगहों पर मौजूद ऐतिहासिक इमारत, किले आदि चीजें बेहद ही फेमस हैं. तो चलिए जानते हैं हरियाणा की फेमस जगहों के बारे में.

1) गुजरी महल

हरियाणा के हिसार में मौजूद गुजरी महल एक प्राचीन और प्रमुख ऐतिहासिक जगह है. इस महल का निर्माण फिरोजशाह तुगलक ने करवाया था. ये जगह भी प्रेम की निशानी ही है, क्योंकि फिरोजशाह तुगलक ने अपनी प्रेमिका गुजरी के लिए इस महल का निर्माण करवाया था.

2) मटिया किला

मटिया महल हरियाणा के पलवल में मौजूद है. इस किले के अंदर कई मकबरे हैं. पलवल में घूमने के लिए यह एक अच्छी जगह है.

3) कोस मीनार

ये एक ऐतिहासिक जगह है, जो करनाल में मौजूद है. ऐतिहासिक होने के साथ ही यह जगह खूब फेमस भी है.

4) जल महल

हरियाणा के नारनैल जिले में मौजूद  जल महल ऐतिहासिक महल है. इस महल का निर्माण शाह कुली खान द्वारा करवाया गया था. पानीपत के दूसरे युद्ध के बाद इस महल का निर्माण किया गया था.

5) काबुली बाग

पानीपत में मौजूद काबूली बाग का निर्माण बाबर ने करवाया था. कहा जाता है कि इस बाग का निर्माण पानीपत की पहली लड़ाई की विजय के बाद हुआ था. एक अन्य कहानी ये है कि बाबर इसका निर्माण  बेगम की याद में करवाया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वीकेंड पर दिल्ली के आसपास घूमने के लिए 5 बेहतरीन जगहें

भारत के इन तीन गांवों को यूनाइटेड नेशन्‍स ने बताया घूमने की सबसे अच्छी जगह

लड़कियों में बढ़ा अकेले घूमने का ट्रेंड, क्या आपको पसंद है अकेले घूमना?

छात्र ने घूमने के लिए सर्च की दुनिया की सबसे खतरनाक जगह, पहुंच गया काबुल

Leave a Reply