दक्षिण मुखी घर हो तो क्या करें?

दक्षिण मुखी घर हो तो क्या करें?

प्रेषित समय :19:26:49 PM / Wed, Sep 22nd, 2021

यह कहना उचित नहीं होगा कि दक्षिणमुखी वास्तु सभी के लिए नकारात्मक होता है.*

लेकिन सामान्य तौर पर दक्षिणमुखी वास्तु में कई लोगों ने पुरानी बीमारी, कर्ज, मानसिक बीमारी जैसी घटनाओं का अनुभव किया है.

 कई लोगों का मत है कि पैसा कितना भी आ जाए, पैसा जाता नहीं है.

तो आप कहेंगे कि कई दक्षिणमुखी दुकानें लोगों से भरी हुई हैं, इसलिए संबंधित व्यक्ति के पिछले भाग्य के साथ-साथ उसकी आध्यात्मिक पूजा के साथ-साथ उसकी राशि के अनुसार दक्षिण दिशा पर विचार करना आवश्यक है.

सबसे पहले उसे यह समझने की जरूरत है कि घर की वास्तुकला और दुकान की वास्तुकला के नियमों में कई बदलाव हैं.

यदि दक्षिणमुखी संरचना को बदलना संभव न हो तो अपने मुख्य द्वार के अंदर गणपति दगडु सेठ हलवाई का फोटो और गणपति के फोटो के सामने संजीवनी पर्वत को लेकर मारुति भगवान का फोटो लगाएं ताकि आपको साइड इफेक्ट कम महसूस हो. .

 ▪️ इसी तरह घर के महत्वपूर्ण लोगों को रोज सुबह उठकर वास्तु में गायत्री मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करना चाहिए ताकि उस वास्तु में बहुत अधिक ऊर्जा पैदा हो और नकारात्मक ऊर्जा कम होने लगेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वास्तु शास्त्र में आज जानिए ताजे गुलाब की पंखुड़ियों के बारे में

वास्तु शास्त्र के अनुसार सूंड ऊपर उठाए हुए हाथी के जोड़े की प्रतिमा लगानी चाहिए

कैसा हो कारखाने का वास्तु

खुद की कुंडली के अनुसार हो वास्तु

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की छत पर फालतू सामान यानी कबाड़ा नहीं रखना चाहिए

पितृदोष क्या है और इसका वास्तु से क्या संबंध है?

वास्तु शास्त्र के अनुसार जानिए घर का फ्लोर के कलर कैसा होना चाहिए

Leave a Reply