इंदौर एयरपोर्ट पर महिला यात्री के बैग में मिली मानव खोपड़ी

इंदौर एयरपोर्ट पर महिला यात्री के बैग में मिली मानव खोपड़ी

प्रेषित समय :18:35:28 PM / Tue, Sep 7th, 2021

इंदौर. देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सोमवार सुबह दिल्ली जाने के लिए आई एक महिला यात्री के सामान से मानव खोपड़ी निकलने से हड़कंप मच गया. महिला का कहना था कि वह उसे विर्सजन के लिए हरिद्वार ले जा रही है, लेकिन नियमानुसार उसे अनुमति नहीं दी गई. बाद में महिला ने अपने परिचित को बुला कर मानव खोपड़ी सौंप दी और शाम की उड़ान से रवाना हुई.

प्रबंधन के अनुसार महिला यात्री का नाम योगमाता सचदेवा है. वह विस्तारा की उड़ान से दिल्ली जाने के लिए आई थी. उसके मेन लगेज की स्कैनिंग के दौरान यह मानव खोपड़ी मिली. जिसके बाद एयरलाइंस ने सीआइएसएफ को सूचना दी. पूछने पर महिला संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई. बाद में एरोड्रम थाना पुलिस को भी सूचना दी गई. महिला का कहना था कि वह विसर्जन के लिए इसे ले जा रही है. एयरलाइंस ने इसे साथ में ले जाने देने की अनुमति नहीं दी. जिसके बाद महिला ने अपने परिचित को एयरपोर्ट बुलाया और उसे यह खोपड़ी सौंप दी. इधर इस पूरे घटनाक्रम में महिला की उड़ान छूट गई. बाद में एयरलाइंस ने उसे शाम की उड़ान में जगह दी. जिससे महिला दिल्ली के लिए रवाना हुई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर से दो और हवाई सेवा शुरु, आज इंदौर-हैदरबाद के लिए उड़ा विमान

इंदौर में कांग्रेस का प्रदर्शन, कलेक्टर आफिस में घुसने की कोशिश, हुआ बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

इंदौर के युवक ने अमेजन से ऑनलाइन जहर खरीदकर दी जान: माता-पिता ने कंपनी के खिलाफ पुलिस में की शिकायत

इंदौर में बीजेपी को पुलिसकर्मियों ने मारा धक्का, 3 पर कार्रवाई हुए सस्पेंड

एमपी की इंदौर जेल में बंदी की मौत पर हाईकोर्ट सख्त: मुख्य सचिव, डीजी को नोटिस जारी

इंदौर के एयरपोर्ट पर ट्रेनिंग विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, टला बड़ा हादसा

Leave a Reply