पलामू- चतरा बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मिला हथियारों का जखीरा

पलामू- चतरा बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मिला हथियारों का जखीरा

प्रेषित समय :11:47:55 AM / Mon, Aug 30th, 2021

पलामू. पलामू और चतरा पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. पुलिस को सर्च ऑपरेशन में हथियारों का जखीरा मिला है, जिसमें कई खतरनाक हथियार शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार पलामू और चतरा के बॉर्डर क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली इकठ्ठा हुए हैं. इसी को लेकर पुलिस यहां लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी. अभियान के क्रम में नक्सलियों की तरफ से पुलिस को निशाना बनाते हुए फायरिंग की गई. फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी कई राउंड गोली चलाई. यह मुठभेड़ पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के केदल और चतरा के कुंडा थाना क्षेत्र के इलाके में हुई है.

अभी तक इस मुठभेड़ में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है. पलामू पुलिस को सर्च ऑपरेशन में हथियारों का जखीरा मिला है, जिसमें कई खतरनाक हथियार शामिल हैं. जिंदा कारतूस से लेकर ऑटोमेटिक राइफल तक पुलिस ने बरामद की हैं. पलामू पुलिस ने इस घटना की पुष्टि कर दी है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, जिसमें पलामू और चतरा दोनों जिले की पुलिस जुटी हुई है.

हालांकि जानकारी ये भी आ रही है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे, मगर पुलिस की छापेमारी के कारण इनकी योजना पर पानी फिर गया. फिलहाल घटनास्थल पर किस तरह की योजना बनाई जा रही थी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार जरूरत पड़ने पर और अधिक जवानों को ऑपेरशन में लगाने की योजना है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

झारखंड में निवेश करने वालों को GST में मिलेगी शत-प्रतिशत छूट: सीएम हेमंत सोरेन ने पेश की औद्योगिक नीति

झारखंड: कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, निजी कंपनी के 4 अधिकारियों की मौत, 20 लोग बाल-बाल बचे

झारखंड: सीएम सोरेन ने पलटा बीजेपी सरकार का फैसला, राज्य के नगर निकायों के चुनाव गैर दलीय आधार पर होंगे

झारखंड: सीएम सोरेन ने पलटा बीजेपी सरकार का फैसला, राज्य के नगर निकायों के चुनाव गैर दलीय आधार पर होंगे

झारखंड में फुटबॉल मैच को लेकर आपस में भिड़े दो गांव, आगजनी व मारपीट, स्थिति तनावपूर्ण

झारखंड: चोरी-छिपे प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गांव वालों ने करा दी शादी, दोनों निकले नाबालिग

Leave a Reply