दशाश्वमेध घाट पर 5 महीने बाद हुई गंगा आरती, श्रद्धालु हुए शामिल

दशाश्वमेध घाट पर 5 महीने बाद हुई गंगा आरती, श्रद्धालु हुए शामिल

प्रेषित समय :07:54:54 AM / Sun, Aug 29th, 2021

वाराणसी. उत्तर प्रदेश में कोरोना का असर कम होने के साथ ही एक बार फिर से पर्यटन को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है. सावन महीने में काफी सैलानी वाराणी आते हैं. यहां गंगा आरती पर्यटकों में काफी फेमस है और उन्हें आकर्षित भी करती है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गंगा आरती पर भी कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई थी. इसके बाद बाढ़ ने गंगा आरती से लोगों को दूर कर दिया था. अब लंबे समय बाद शनिवार से एक बार फिर अपने पुराने स्वरूप में गंगा आरती लौटी.

तकरीबन पांच महीन बाद मां गंगा की महाआरती फिर से पहले जैसे शुरू की गई. गंगा आरती अपने भव्य स्वरूप में फिर से लौटी. शनिवार शाम वाराणसी के दशाश्वमेध घाट में एक बार फिर रौनत लौट आई. घाटों में कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक साफ सफाई की गई. पांच महीने बाद श्रद्धालुओं की मौजूदगी में गंगा आरती हुई. कोरोनाकाल के दौरान सांकेतिक तौर पर आरती की जा रही थी. अब शनिवार से परंपरागत तरीके से गंगा आरती की गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वाराणसी समेत 24 जिलों के 600 से ज्यादा गांव चपेट में...पीएम से सीएम तक हालात पर रखे हैं नजर

वाराणसी समेत 24 जिलों के 600 से ज्यादा गांव चपेट में...पीएम से सीएम तक हालात पर रखे हैं नजर

आईआरसीटीसी की ओर से वाराणसी, गया का शानदार टूर पैकेज

Leave a Reply