एमपी में एक सितंबर से खुलेंगे छठी से 8वीं तक के लिए स्कूल

एमपी में एक सितंबर से खुलेंगे छठी से 8वीं तक के लिए स्कूल

प्रेषित समय :10:56:58 AM / Sat, Aug 28th, 2021

भोपाल. मध्यप्रदेश में कक्षा 6वीं से 8वीं तक की स्कूलों 1 सितंबर से खुलने जा रही हैं. यह फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. फिलहाल 50 फीसदी क्षमता के साथ होगा कक्षाओं का संचालन किया जाएगा.

बता दें कि यह आदेश प्रदेश के सभी शासकीय और निजी स्कूलों पर लागू होगा. इस दौरान स्कूल जाने वाले स्टूडेंट्स को अनिवार्य रूप से अभिभावकों की सहमति लेना होगा. साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. वहीं कक्षा पहली से पांचवी तक के स्कूल खोलने को लेकर बाद में अलग से आदेश जारी किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अभी तक 9वीं से 12वीं तक के स्कूल जो सप्ताह में दो दिन चल रहे थे जो अब सभी कार्य दिवसों में चलेंगे. इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि कक्षा 1 से 5 तक स्कूलों को खोलने के बारे में एक सप्ताह बाद फैसला लिया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में पटवारियों की हड़ताल को हाईकोर्ट ने अवैध घोषित किया, काम पर लौटे पटवारी, 10 अगस्त से हड़ताल पर थे

एमपी में अभी नहीं खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, गृह-स्वास्थ्य विभाग की हरी झंडी का इंतजार

हाईकोर्ट के नए जज बने प्रणय वर्मा, पिता भी रह चुके है एमपी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस

एमपी में निजी स्कूलों ने कितनी फीस वसूली, सरकारी एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड करेगें, 4 सितम्बर को सार्वजनिक होगी सूची..!

एमपी का शातिर ठग दिलशाद खान जबलपुर में गिरफ्तार, परिजनों से मिलने पहुंचा था

Leave a Reply