Xiaomi Redmi Note 10 के फिर बढ़े दाम, अब इतनी हुई फोन की कीमत

Xiaomi Redmi Note 10 के फिर बढ़े दाम, अब इतनी हुई फोन की कीमत

प्रेषित समय :09:45:04 AM / Sat, Aug 28th, 2021

शाओमी का एक स्मार्टफोन फिर महंगा हो गया है. यह Xiaomi Redmi Note 10 स्मार्टफोन है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के दाम बढ़ा दिए हैं. इस महीने की शुरुआत में भी कंपनी ने इस स्मार्टफोन के दाम बढ़ाए थे. पिछली बार की तरह दाम बढ़ाने को लेकर कंपनी ने इस बार भी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि, शाओमी रेडमी नोट 10 की नई कीमत शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट और Amazon की वेबसाइट पर दिखने लगी है.

शाओमी रेडमी नोट 10 के बेस वेरियंट की कीमत अब 13,999 रुपये हो गई है. यह 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट है. यह मॉडल 11,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था. इस महीने की शुरुआत में इसकी कीमत बढ़ाकर 13,499 रुपये कर दी गई थी. इस महीने हुई दूसरी बढ़ोतरी में शाओमी रेडमी नोट 10 स्मार्टफोन 500 रुपये महंगा हुआ है. हालांकि, रेडमी नोट 10 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

अगर स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Redmi Note 10 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 678 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से पावर्ड है. स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 2400X1080 पिक्सल है. स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन के बैक में 4 कैमरे लगे हैं. फोन के रियर में मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 सेंसर है. इसके अलावा, इस स्मार्टफोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

काफी सस्ते में मिल रहा है रेडमी 9 प्राइम का बजट स्मार्टफोन

5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme का नया स्मार्टफोन

5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Samsung का नया बजट स्मार्टफोन

नया फीचर! मुंह खोलने से लॉक होगा आपका स्मार्टफोन

योगी सरकार का बड़ा ऐलान: 1 करोड़ युवाओं को मिलेंगे स्मार्टफोन, सरकारी कर्मचारियों को डीए

सस्ता हुआ Samsung का 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन

सस्ता मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाला रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन

Leave a Reply