पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली कई फेस्टिवल स्पेशल यात्री गाडिय़ों के संचालन की अवधि में विस्तार

पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली कई फेस्टिवल स्पेशल यात्री गाडिय़ों के संचालन की अवधि में विस्तार

प्रेषित समय :18:16:59 PM / Tue, Aug 24th, 2021

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को हमेशा ही बेहतर सुविधाएं दिये जाने का प्रयास किया जाता है.  पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली कई फेस्टिवल स्पेशल यात्री गाडिय़ां चल रही है. इन फेस्टिवल स्पेशल गाडिय़ों के संचालन की अवधि को बढ़ाते हुए अगले आदेश तक चलाने का निर्णय लिया गया है. यह फेस्टिवल स्पेशल गाडिय़ां अपने निर्धारित दिन, ठहराव, समय सारणी और कंपोजीशन के अनुसार ही चलेंगी. ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर, भोपाल एवं कोटा मण्डलों के स्टेशनों से होकर गुजरेगी.

इन गाडिय़ों का विवरण निम्नानुसार है

- गाड़ी संख्या 09271/09272 बांद्रा टर्मिनस-पटना-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट ट्रेन-  गाड़ी संख्या 09271 बांद्रा टर्मिनस से पटना साप्ताहिक (सोमवार) ट्रेन को दिनांक 06.09.2021 से अगले आदेश तक वापसी में गाड़ी संख्या 09272 पटना से बांद्रा टर्मिनस  साप्ताहिक (बुधवार) ट्रेन को दिनांक  08.09.2021 से अगले आदेश तक के लिए विस्तारित करते हुए पमरे के इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं सतना से गुजरेगी.

- गाड़ी संख्या 02913/02914 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन-  गाड़ी संख्या 02913 बांद्रा टर्मिनस से सहरसा साप्ताहिक (रविवार) ट्रेन को दिनाँक 05.09.2021 से अगले आदेश तक वापसी में गाड़ी संख्या 02914 सहरसा से बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक (मंगलवार) ट्रेन को दिनाँक 07.09.2021 से अगले आदेश तक के लिए विस्तारित करते हुए पमरे इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से गुजरेगी.

- गाड़ी संख्या 09057/09058 उधना-मंडुहाडीह-उधना साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन-  गाड़ी संख्या 09057 उधना से मंडुहाडीह साप्ताहिक (शुक्रवार) ट्रेन को दिनांक 03.09.2021 से अगले आदेश तक वापसी  में गाड़ी संख्या 09058 मंडुहाडीह से उधना साप्ताहिक (रविवार) ट्रेन को दिनांक 05.09.2021 से  अगले आदेश तक के लिए विस्तारित करते हुए पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से गुजरेगी.

- गाड़ी संख्या 09313/09314 इंदौर-पटना-इंदौर द्वि-साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन-  गाड़ी संख्या 09313 इंदौर से पटना द्वि- साप्ताहिक (सोमवार, बुधवार) ट्रेन को दिनांक 01.09.2021 से अगके आदेश तक वापसी में गाड़ी संख्या 09314 पटना से इंदौर द्वि-साप्ताहिक (बुधवार, शुक्रवार) ट्रेन को दिनांक 03.09.2021 से अगके आदेश तक के लिए विस्तारित करते हुए पमरे के संत हिरदाराम नगर एवं बीना स्टेशनों से गुजरेगी.

- गाड़ी संख्या 09321/09422 इंदौर-पटना-इंदौर साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन-  गाड़ी संख्या 09321 इंदौर से पटना साप्ताहिक (शनिवार) ट्रेन को दिनांक 04.09.2021 से अगले आदेश तक वापसी में गाड़ी संख्या 09322 पटना से इंदौर साप्ताहिक (सोमवार) ट्रेन को दिनांक 06.09.2021 से अगले आदेश तक के लिए विस्तारित करते हुए पमरे के संत हिरदाराम नगर एवं बीना स्टेशनों से गुजरेगी.

- गाड़ी संख्या 09017/09018 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन -  गाड़ी संख्या 09017 बांद्रा टर्मिनस से हरिद्वार साप्ताहिक (बुधवार) ट्रेन को दिनांक 01.09.2021 से अगले आदेश तक वापसी में गाड़ी संख्या 09018 हरिद्वार से बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक (गुरुवार) ट्रेन को दिनांक 02.09.2021से अगले आदेश तक के लिए विस्तारित करते हुए पमरे के भवानीमंडी, रामगंजमंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुरसिटी, हिण्डौनसिटी एवं भरतपुर के स्टेशनों से गुजरेगी.

- गाड़ी संख्या 09451/09452 गांधीधाम-भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 09451 गांधीधाम से भागलपुर साप्ताहिक (शुक्रवार) ट्रेन को दिनांक 03.09.2021 से अगले आदेश तक वापसी में गाड़ी संख्या 09452 भागलपुर से गांधीधाम साप्ताहिक (सोमवार) ट्रेन को दिनांक 06.09.2021 से अगले आदेश तक के लिए विस्तारित करते हुए पमरे के भवानीमंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुरसिटी, हिण्डौनसिटी, बयाना एवं भरतपुर स्टेशनों से गुजरेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में 23 अगस्त को निकलने वाली आशीर्वाद यात्र स्थगित, यह है कारण

जबलपुर में सरकार के खजाने में मृत पेंशनरों से मिलते-जुलते भिखारियों की मदद से लगाते थे सेंध, कई मृत पेंशनरों के नाम पर निकाल लिया लोन

जबलपुर में 14 मृत लोगों के नाम पर पेंशन निकाल रहा था यह गिरोह, एक करोड़ रुपए का मामला सामने आया, तीन गिरफ्तार

जबलपुर में थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया

जबलपुर में रोटरी क्लब साउथ ने रोपे 150 फलदार पौधे..!

एमपी के जबलपुर में नगर निगम का कारनामा: सीएम जनकल्याण योजना के आवेदन में मृतक की उम्र 121 वर्ष दर्शा दी

Leave a Reply