एमपी: चूड़ी बेचने वाले मुस्लिम युवक के साथ मारपीट मामले में 2 लोग गिरफ्तार, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

एमपी: चूड़ी बेचने वाले मुस्लिम युवक के साथ मारपीट मामले में 2 लोग गिरफ्तार, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

प्रेषित समय :13:40:56 PM / Mon, Aug 23rd, 2021

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक चूड़ी बेचने वाले युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर देखने को मिल रहा है. वहीं इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों की पहचान कर ली है और इन तीनों में से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं फरार आरोपी की तलाश में टीमें रवाना की गई है.

पुलिस के मुताबिक पूरा मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है जहां पर चूड़ी बेचने वाले युवक के साथ मारपीट की गई थी. इसे लेकर देर रात सेंट्रल कोतवाली थाने पर भी भीड़ एकत्रित करने वाले लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. सेंट्रल कोतवाली में देर रात नारेबाजी करने वाले तीन नामजद लोगों और 25 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज हुआ है.

चूड़ी बेचने वाले युवक से मारपीट करने वाले आरोपियों पर गंभीर धाराएं भी लगाई गई है. इंदौर के एसपी आशुतोष बागरी का कहना है कि मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जा रही है, दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा.

उधर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक़ चूड़ी बेचने वाला संदिग्ध व्यक्ति था उसके पास से दो आधार कार्ड निकले हैं, इसलिए उससे विवाद हुआ. नाम बदल कर घूमने वालों पर सख्ती तो की जाएगी. बता दें, सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश सरकार की बड़ी किरकिरी हो रही हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में दो जेल ब्रेक: मैहर उपजेल से दीवार फांदकर भागे दो बंदी, रतलाम से एक भागा

एमपी के मंडला के बरवानी बांध में आई दरारें, बांध का एक हिस्सा धंस रहा, हड़कंप

एमपी के गुना में दलित महिला का टायर जलाकर अंतिम संस्कार, चिता जलाने के लिए लाना पड़ा डीजल

एमपी: राजधानी की बदहाल सड़कों पर भड़के सीएम शिवराज सिंह, अफसरों को फटकार लगाई; बोले-सीपीए तत्काल प्रभाव से खत्म

एमपी में अब 31 अगस्त तक हो सकेंगे तबादले, सरकार ने जारी किया आदेश, कई विभाग पहले ही जारी कर चुके हैं सूचियां

इंदौर में बीजेपी को पुलिसकर्मियों ने मारा धक्का, 3 पर कार्रवाई हुए सस्पेंड

एमपी की इंदौर जेल में बंदी की मौत पर हाईकोर्ट सख्त: मुख्य सचिव, डीजी को नोटिस जारी

इंदौर के एयरपोर्ट पर ट्रेनिंग विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, टला बड़ा हादसा

Leave a Reply