Waist Bag का आया ट्रैंड, सुपर ट्रेंडी के साथ कैरी करने में भी आसान

Waist Bag का आया ट्रैंड, सुपर ट्रेंडी के साथ कैरी करने में भी आसान

प्रेषित समय :10:00:52 AM / Wed, Aug 18th, 2021

लड़कियां अपने लहंगे के साथ मैचिंग बैग या पोटली कैरी करना जरूर पसंद करती हैं लेकिन इसकी बजाए आप बेल्ट बैग कैरी कर सकती हैं. ये न केवल सुपर ट्रेंडी हैं बल्कि इन्हें कैरी करना भी आसान है. आपके फोन और मेकअप की आवश्यक चीजों को रखने के लिए यह बैग काफी है. इसे हाथ में पकड़ने का झंझट नहीं रहेगा. सिर्फ दुल्हनें ही नहीं बल्कि डेली यूज के लिए भी आप इन बैग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें आपका सारा समान भी आसानी से आ जाता है और बैग पकड़ने का झंझट भी नहीं रहता.

कमर बैग, फैनी पैक (यूएस), बेल्ट बैग, मून बैग, बेली बैग (अमेरिकन इंग्लिश) या बंबैगबैग एक छोटा फैब्रिक पाउच है जिसे कमर के चारों ओर बेल्ट की तरह पहना जाता है. इसे कूल्हों के ऊपर बांधने के लिए आमतौर पर बेल्ट का इस्तेमाल किया जाता है जो बिल्कुल सुरक्षित हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोशल मीडिया पर छाया एक पैर वाली जींस का ट्रैंड

हाथ-पैर नहीं, तलवों पर मेहंदी लगवाने का छाया ट्रैंड

हाथ-पैर नहीं, तलवों पर मेहंदी लगवाने का छाया ट्रैंड

फैशन और खूबसूरती में मॉडल्स को टक्कर देती हैं इजरायली सेना की महिलाएं

Leave a Reply