वीकेंड पर मसूरी आने का है प्लान तो यह खबर है आपके लिए, ठहर सकेंगे सिर्फ 15 हजार पर्यटक

वीकेंड पर मसूरी आने का है प्लान तो यह खबर है आपके लिए, ठहर सकेंगे सिर्फ 15 हजार पर्यटक

प्रेषित समय :11:41:02 AM / Sat, Aug 14th, 2021

अगर आप वीकेंड पर पहाड़ों की रानी मसूरी का रुख कर रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें.  कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पर्यटक स्थलों पर वीकेंड में जुट रही भीड़ पर नियंत्रण को जिला प्रशासन ने इस मर्तबा मसूरी के लिए पर्यटकों की संख्या तय कर दी है.  इस वीकेंड मसूरी में सिर्फ 15 हजार पर्यटक ही ठहर सकेंगे.  शुक्रवार शाम जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार की ओर से मसूरी के लिए जारी गाइडलाइन में यह शर्त प्रमुखता से जोड़ते हुए स्थानीय पुलिस-प्रशासन को इसका अनुपालन कराने के आदेश दिए गए.  तमाम होटल, गेस्ट हाउस और होम स्टे में ठहरे पर्यटकों का रिकार्ड प्रशासन को उपलब्ध कराने को कहा गया है.  मसूरी में करीब 350 होटल, लाज, गेस्ट हाउस और होम स्टे हैं, जिनमें 25 हजार पर्यटक ठहर सकते हैं.  इसके साथ ही यहां एक हजार वाहनों की पार्किंग की क्षमता है. 

जिलाधिकारी ने बीते पांच हफ्ते से चली आ रही व्यवस्था को बरकरार रखते हुए वीकेंड पर मसूरी आ रहे पर्यटकों के लिए 72 घंटे के भीतर की कोरोना की निगेटिव जांच रिपोर्ट, देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग की अनिवार्यता जारी रखी है.  वीकेंड पर मसूरी में दुपहिया से प्रवेश पर रोक भी जारी है.  इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मसूरी, सहस्रधारा और गुच्चूपानी जैसे पर्यटक स्थल पर वीकेंड पर नदी, तालाब व झरनों में पर्यटकों का प्रवेश भी प्रतिबंधित कर दिया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हिमाचल : पर्यटकों की गाड़ी पर गिरे पत्थर, आठ की मौत, तीन घायल, करोड़ों से बना पुल टूटा, गांव का संपर्क कटा

कुल्लू: नदी-नालों और ऊंचे पहाड़ों की ओर न जाएं पर्यटक, मौसम विभाग का अलर्ट

रेलवे अब हिल्सा मछली के जरिए पर्यटकों को लुभाने की कोशिश कर रहा

राजस्थान के जयपुर में आमेर के वॉच टावर में आकाशीय बिजली गिरने से 11 पर्यटकों की मौत

वीकेंड पर मसूरी पहुंचे हज़ारों पर्यटक, पुलिस ने 2000 गाड़ियों को वापस लौटाया

गुजरात : स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास झील से पर्यटकों के लिए खतरा बने 194 मगरमच्छों को हटाया गया

Leave a Reply