एमपी विधानसभा का सत्र शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा, कल तक के लिये स्थगित हुई कार्यवाही

एमपी विधानसभा का सत्र शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा, कल तक के लिये स्थगित हुई कार्यवाही

प्रेषित समय :13:06:26 PM / Mon, Aug 9th, 2021

भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा करते हुए वॉक आउट कर दिया. इसके बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्ष ने आदिवासियों के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया. बता दें. सत्र 4 दिनों तक चलेगा. मानसून सत्र में वित्तीय वर्ष के लिए प्रथम अनुपूरक अनुमान (बजट) पेश किया जाएगा.

सदन में  सदन में मिलावटी शराब पर सख्त सजा के लिए संशोधन विधेयक पर भी मुहर लग सकती है. इस संशोधित विधेयक में बार-बार मिलावटी शराब का कारोबार करने वालों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान किया गया है. इसमें जुर्माने की राशि 25 लाख रखी जाएगी. परिसर में किसी को बिना वैक्सीनेशन के प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

लेकिन विधानसभा सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया. विपक्ष ने आदिवासियों के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया. मानसून सत्र में वित्तीय वर्ष के लिए प्रथम अनुपूरक अनुमान (बजट) पेश किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में करोड़ों का घोटाला, जांच के दायरे में 2 IAS अफसर

भोपाल में 110 की स्पीड से ट्रक के पीछे घुसी कार, 4 दोस्तों की मौके पर ही मौत

एमपी के जबलपुर में धार्मिक, राजनैतिक, रैली, जुलूस, मेला पर प्रतिबंध..!

एमपी की बेटी अमेरिकियों को देगी ट्रेनिंग, न्यूयार्क की डेलावेयर यूनिवर्सिटी में सिखाएगी रोप स्किपिंग..!

एमपी में तेजी से बढ़ा रहा संक्रमण का खतरा: 5 दिन में 17 जिलों में मिले 80 पाजिटिव, दमोह में सबसे ज्यादा पाजिटिव

एमपी में कालेज के छात्रों को ओपन बुक से परीक्षा देने का एक और मौका..!

एमपी के जबलपुर में फर्जी पत्रकारों की गैंग पर फिर एक और प्रकरण: होटल को बदनाम करने की धमकी देते हुए 5 लाख की मांग, दो गिरफ्तार, दो फरार

Leave a Reply