एमपी के गृह मंत्री के पीए की कार का हुआ एक्सीडेंट, हादसे में 2 लोगों की मौत

एमपी के गृह मंत्री के पीए की कार का हुआ एक्सीडेंट, हादसे में 2 लोगों की मौत

प्रेषित समय :13:22:38 PM / Mon, Aug 2nd, 2021

राजगढ़. मध्य प्रदेश में ग्वालियर से इंदौर जा रही एक तेज रफ्तार कार राजगढ़ में एक राहगीर को रौंदते हुए कंटेनर से टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. हादसा पचोर सारंगपुर के बीच आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर सरेड़ी गांव के पास हुआ. वाहन में कुल चार लोग सवार थे.

वहीं दुर्घटना ग्रस्त कार ग्वालियर के गोपीलाल वर्मा की बतायी जा रही है, जो मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पीए हैं. हादसे में कार सवार दो भाजपा कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार राजगढ़ के सरेड़ी गांव के कन्हैयालाल सुबह घर से खेत के लिए जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन (एमपी- 07-सी डी-8618) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

इसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर आगे चल रहे एक कंटेनर में घुस गया, जिसमें कार चला रहे प्रताप सिंह की मौत हो गई. हादसे में कार सवार सन्नी नाहर और सूरज गुप्ता को पैरों में चोट लगी है, जबकि एक अन्य सवार पूरी तरह सुरक्षित है. सन्नी नाहर और सूरज गुप्ता भाजपा के कार्यकर्ता हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मूलभूत संसाधनों से वंचित हैं एमपी के जमीनी विद्युत कर्मी, बारिश में भीगने हो रहे मजबूर

एमपी के जबलपुर में लूट, चोरी के बाद इज्जत से भी खेलने लगे आटो चालक, पुलिस से मदद पाने आटो से कूदी सरपंच महिला

एमपी के इस जिले में नियम बताने पर पुलिस कर्मियों ने युवक को गोली मारी..!

एमपी के जबलपुर में आपसी रंजिश के चलते सरपंच और उसके पति पर फायरिंग, हाथ-पैर पर लगे छर्रे

राजस्थान: पार्वती नदी उफान पर, कोटा-श्योपुर मार्ग बंद होने से एमपी से संपर्क कटा, कोटा में पुलिया बही

एमपी के अशोकनगर में विद्युत संविदा कर्मी को एई ने दी नौकरी से निकालने की धमकी, जीएम ने अधिकारी को किया तलब

Leave a Reply