डबलूसीआरईयू का आव्हान: टीकाकरण केम्प में आएं टीका लगाएं, कोटा में प्रथम व द्वितीय डोज का वैक्सीनेशन 29 जुलाई को

डबलूसीआरईयू का आव्हान: टीकाकरण केम्प में आएं टीका लगाएं, कोटा में प्रथम व द्वितीय डोज का वैक्सीनेशन 29 जुलाई को

प्रेषित समय :20:33:46 PM / Wed, Jul 28th, 2021

कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन ने बताया कि डब्ल्यूसीआरईयू के तत्वाधान में कल दिनांक 29 जुलाई को उमरावमल पुरोहित सभागार, स्टेशन रोड़ कोटा जं. में प्रथम एवं द्वितीय डोज कोविशील्ड का टीकाकरण कैम्प का आयोजन होगा.  यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने रेल कर्मचारियों, उनके परिजनों व आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस केम्प में आयें और वैक्सीनेशन कराएं, ताकि कोरोना से बचाव कर सकेें. 

श्री गालव ने बताया कि वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन का छठवां विशाल टीकाकरण कैम्प में कोरोना से बचाव का प्रथम व द्वितीय डोज कोविशील्ड का टीकाकरण होगा.  रेलकर्मचारियों, परिवारजनों तथा आम नागरिकों के जबरदस्त मांग पर यूनियन द्वारा लगातार जन कल्याणकरी कार्यों के फलस्वरूप टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया जा रहा है.  श्री गालव ने अपील की है कि जिस किसी को भी प्रथम या द्वितीय डोज कोविशील्ड का लगवाना हो वह अधिक से अधिक संख्या में दिनांक 29  जुलाई 2021 को प्रात: 9.30 बजे उमरावमल पुरोहित सभागार में आकर अपना टीकाकरण करवायें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान में अगले 3 दिन होगी भारी बारिश, उदयपुर, कोटा और झालावाड़ समेत 10 जिलों के लिए चेतावनी

कोटा: WCREU लोको शाखा का लीडर्स ट्रेनिंग एवं ट्रेड यूनियन प्रशिक्षण कार्यक्रम

ब्राह्मण फेडरेशन ने ब्राह्मण बंधु कोटाशंकर शर्मा को याद किया

कोटा: रैगिंग करने पर MBBS के तीन स्टूडेंट्स सस्पेंड, नहीं मिलेगा हॉस्टल और स्कॉलरशिप की सुविधा

संकल्प रेल संस्थान कोटा द्वारा कोरोना काल में रेलकर्मियों की असामयिक मौत पर परिवार को 55000 रुपए की दी आर्थिक मदद

डबलूसीआरईयू ने किया नारी शक्ति का सम्मान, कोटा में महिला सम्मान समारोह आयोजित

Leave a Reply