शेयर मार्केट में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स में 640 पॉइंट की रिकवरी, 135 पॉइंट गिरा, 37 पॉइंट नीचे रहा निफ्टी

शेयर मार्केट में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स में 640 पॉइंट की रिकवरी, 135 पॉइंट गिरा, 37 पॉइंट नीचे रहा निफ्टी

प्रेषित समय :16:31:25 PM / Wed, Jul 28th, 2021

मुंबई. शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई, लेकिन कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने काफी जुझारूपन दिखाया.  बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 135.05 पॉइंट (0.26 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 52,443.71 पर बंद हुआ.  एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 37.05 पॉइंट (0.24 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 15,709.40 पर रहा. 

छोटे और मझोले शेयरों के निफ्टी इंडेक्स में बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स से डबल गिरावट आई.  सेंसेक्स के 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि निफ्टी के 27 शेयरों में कमजोरी रही.  सेक्टर इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.88 प्रतिशत की गिरावट निफ्टी पीएसयू बैंक में आई.  सिर्फ दो सेक्टर इंडेक्स, निफ्टी मेटल (1.22 प्रतिशत) और आईटी (0.21 प्रतिशत) हरे निशान में बंद हुए. 

कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 870 पॉइंट का उतार-चढ़ाव हुआ और उसमें निचले लेवल से 640 पॉइंट की रिकवरी हुई.  इसी तरह, निफ्टी 254 पॉइंट ऊपर नीचे हुआ और वह कारोबारी सत्र के दौरान बने निचले स्तर से 196 पॉइंट ऊपर आया. 

विदेशी बाजारों, खासतौर पर एशिया में कमजोर रुझानों के बीच आज घरेलू बाजार की मजबूत शुरुआत हुई थी.  सेंसेक्स 95 पॉइंट ऊपर 52,673 और निफ्टी 15 अंक की बढ़त के साथ 15,761 पर खुला था.  शुरुआती दौर में ऊपरी स्तरों पर बिकवाली शुरु हो गई थी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट: मुनाफावसूली का दिखा असर, सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स में आई 123 अंकों की गिरावट

शेयर मार्केट: विदेशी बाजारों में मजबूती का असर, 138 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 15800 के पार

दूसरे दिन भी लुढ़का शेयर मार्केट : सेंसेक्स 355 अंक लुढ़का, निफ्टी 15,650 के नीचे आया

शेयर मार्केट में भारी गिरावट, 586 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम

शेयर मार्केट: सपाट स्तर पर बंद बाजार, सेंसेक्स में मामूली गिरावट, निफ्टी में 2.80 अंकों की तेजी

Leave a Reply