टी-20 मैच: भारत ने 5 विकेट पर 132 रन बनाए, धनंजय ने 2 विकेट झटके

टी-20 मैच: भारत ने 5 विकेट पर 132 रन बनाए, धनंजय ने 2 विकेट झटके

प्रेषित समय :21:41:39 PM / Wed, Jul 28th, 2021

कोलंबो. श्रीलंका के कोलंबो में खेले जा रहे भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी-20 मैच में भारत ने 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 132 रन बनाये हैं.  श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 133 रनों की दरकार है. 

भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी-20 की सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है.  श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया.  पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवाकर 132 रन बनाए हैं.  भुवनेश्वर कुमार और नवदीप सैनी नाबाद रहे. 

पडिक्कल और ऋतुराज समेत 4 खिलाडिय़ों का डेब्यू

भारतीय टीम इस मैच में 5 बैट्समैन और 6 बॉलर्स के साथ मैदान पर उतरी है.  इस मैच में उसके 4 प्लेयर्स डेब्यू कर रहे हैं.  देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज, नीतीश राणा और चेतन साकरिया का यह पहला टी-20 मैच है.  पडिक्कल और ऋतुराज का यह पहला इंटरनेशनल मैच है.  वहीं नीतीश और साकरिया श्रीलंका के खिलाफ ही वन-डे सीरीज में डेब्यू कर चुके हैं. 

भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने मैच से पहले कहा था कि हमारे पास आइसोलेशन में गए 9 खिलाडिय़ों के अलावा 11 खिलाड़ी थे.  वे सभी इस मैच में खेलेंगे.  वहीं श्रीलंका में 2 बदलाव किए गए हैं.  चरिथ असलंका की जगह सदीरा समाराविकरामा और अशेन बंडारा की जगह रमेश मेंडिस को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इंडिया-श्रीलंका टी-20 : भारत पहले बल्लेबाजी करेगा, पृथ्वी शॉ और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का डेब्यू

टी-20 विश्व कप का शेड्यूल जारी: मैदान पर एक बार फिर आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान

हेटमायर और वॉल्श ने दिलाई वेस्टइंडीज को जीत, दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 56 रनों से हराया

भारत के इस बल्लेबाज ने बना दिया वल्र्ड रिकार्ड: 17 चौके, 17 छक्के और नाबाद 205 रन, जड़ दिया टी-20 का पहला दोहरा शतक

SA vs WI: साउथ अफ्रीका ने जीती सीरीज, पांचवें टी-20 में वेस्टइंडीज को 25 रनों से हराया

टी-20 वर्ल्ड कप के लिये भारत आयेगी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम, केंद्र सरकार ने दी वीजा को मंजूरी

Leave a Reply