8219 इलेक्ट्रिक गाड़‍ियों के लिए केजरीवाल सरकार ने दी 29 करोड़ से ज्‍यादा की सब्सिडी

8219 इलेक्ट्रिक गाड़‍ियों के लिए केजरीवाल सरकार ने दी 29 करोड़ से ज्‍यादा की सब्सिडी

प्रेषित समय :12:02:40 PM / Wed, Jul 28th, 2021

नई दिल्‍ली. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अभी तक 8219 इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए 29 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी जारी की है.  दिल्ली में इलेक्ट्रिक वीकल पॉलिसी का नोटिफिकेशन पिछले साल 7 अगस्त को हुआ था, जिसके बाद से रजिस्टर्ड ई गाड़ियों पर सब्सिडी का फायदा मिल रहा है.  हालांकि बीते एक साल में शहर में कोरोना की दो लहर भी आई और इस साल अप्रैल में दिल्ली में फिर से लॉकडाउन भी लगाना पड़ा.  इसके चलते गाड़ियों की बिक्री पर भी असर देखने को मिला है. 

परिवहन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक ई-वीकल पॉलिसी लागू होने के बाद करीब 14 हजार ई-वीकल रजिस्टर्ड हुए हैं और 26 जुलाई तक 8219 ई-वीकल के लिए 29.94 करोड़ की सब्सिडी जारी की जा चुकी है.  परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि दिल्ली सरकार ने ई-गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए स्विच दिल्ली अभियान भी शुरू किया है.  ई-गाड़ियों की खरीद पर आसानी से सब्सिडी मिल रही है. 

सबसे ज्यादा ई रिक्शा रजिस्टर्ड, ई-कार हैं अभी कम

दिल्ली सरकार ने अभी तक जिन 8219 ई-गाड़ियों को सब्सिडी जारी की है, उसमें सबसे ज्यादा ई-रिक्शा हैं.  26 जुलाई तक 4897 ई-रिक्शा के लिए सब्सिडी जारी की गई थी.  1364 टू वीलर्स के लिए सब्सिडी दी गई है.  दिल्ली में अभी इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों की संख्या कम है.  628 ई-कार के लिए सब्सिडी जारी की गई है.  1221 रजिस्टर्ड ई-कार्ट के लिए सब्सिडी दी गई है.  परिवहन विभाग का कहना है कि ज्यादा केस पेंडिंग नहीं हैं.  26 जुलाई तक 289 आवेदन बचे हैं और इनके लिए एक करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी दी जानी है.  वहीं अब दिल्ली सरकार भी ई-गाड़ियों के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है.  कुछ महीने पहले दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा था कि दिल्ली सरकार के सभी विभाग, स्वायत्त निकाय और अनुदान पाने वाले संस्थान अपने मौजूदा पारंपरिक ईंधन वाली गाड़ियों के बेड़े को इलेक्ट्रिक गाड़ी में बदल देंगे.  इस फैसले से दो हजार कारें ई-कारों में बदली जा सकेंगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शुद्ध कर संग्रह में अप्रैल-जून के दौरान आया 86% का उछाल, सरकार को मिले 5.57 लाख करोड़ रुपये

ऐशबाग में मुक्त हुई 100 करोड़ की जमीन, नजूल की जमीन पर था अवैध कब्जा

हिमाचल : पर्यटकों की गाड़ी पर गिरे पत्थर, आठ की मौत, तीन घायल, करोड़ों से बना पुल टूटा, गांव का संपर्क कटा

झारखंड के कांग्रेस विधायक का दावा: सरकार गिराने के लिए मिला एक करोड़ रुपये और मंत्री पद का ऑफर

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा घटा, जियो को 3651 करोड़ रुपये का फायदा

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला: लद्दाख में 750 करोड़ की लागत से बनेगी सेंट्रल यूनिवर्सिटी

Leave a Reply