अभिमनोजः नरेंद्रभाई भी आडवाणी के करीबी थे! लेकिन, अटल-आडवाणी युग के नेताओं की विदाई हो गई?

अभिमनोजः नरेंद्रभाई भी आडवाणी के करीबी थे! लेकिन, अटल-आडवाणी युग के नेताओं की विदाई हो गई?

प्रेषित समय :07:11:10 AM / Wed, Jul 28th, 2021

नजरिया. बासवराज बोम्मई को कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री नामित किया गया है और कहा जा रहा है कि- उन्हें बीएस येदियुरप्पा का सबसे भरोसेमंद सहयोगी माना जाता है!

लेकिन, राजनीति में स्थाई सियासी विरोधी-सहयोगी कहां रहते हैं?

नरेंद्रभाई मोेदी को भी कभी एलके आडवाणी का सबसे भरोसेमंद सहयोगी माना जाता था, हुआ क्या?

अटल-आडवाणी युग के ज्यादातर प्रमुख नेता तो अब सियासी संन्यास आश्रम में पहुंच गए हैं!

बसवराज एस. बोम्मई को सोमवार को कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री चुना गया. वह कर्नाटक के 20वें मुख्यमंत्री के तौर पर बीएस येदियुरप्पा की जगह लेंगे. बसवराज बोम्मई को केन्द्रीय पर्यवेक्षकों, राज्य प्रभारी और बीएस येदियुरप्पा की उपस्थिति में बीजेपी विधायकों ने सीएम चुना, तो कर्नाटक बीजेपी के पर्यवेक्षक और केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बसावराज एस. बोम्मई के अगले मुख्यमंत्री होने का एलान किया.

कभी जनता दल सेक्युलर छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए बोम्मई पूर्व मुख्यमंत्री एसआर बोम्मई के पुत्र हैं और उत्तर कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले लिंगायत नेता हैं.

जाहिर है, सीएम चयन की इस प्रक्रिया में धार्मिक सियासी समीकरण का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है.

वैसे तो बीएस येदियुरप्पा, मोदी टीम के 75 पार सियासी सेवानिवृत्त के सिद्धांत को तोड़कर मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन वे हमेशा सियासी आरोपों के घेरे में रहे.

अब येदियुरप्पा ने कर्नाटक सीएम का पद छोड़ तो दिया है, लेकिन आगे क्या होगा?

कुछ ही समय के बाद कर्नाटक विधानसभा चुनाव होंगेे, ऐसे में कर्नाटक में फिर से बीजेपी सरकार बनाना बहुत बड़ी चुनौती है.

इतने कम समय में नए सीएम क्या कर पाएंगे? और येदियुरप्पा कितना सहयोग करेंगे? इस पर ही सारा राजनीतिक परिणाम निर्भर है!

सियासी सयानों का मानना है कि अगले विधानसभा चुनाव में कर्नाटक से यदि बीजेपी की विदाई हो गई, तो दक्षिण भारत में बीजेपी के विस्तार को तगड़ा सियासी झटका लगेगा?

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

येदियुरप्पा ने कर्नाटक के सीएम पद से दिया इस्तीफा, शाम 4 बजे करेंगे राज्यपाल से मुलाकात

कर्नाटक में दलित सीएम की नियुक्ति पर बोले येदियुरप्पा, कहा- हाईकमान से मुझे शाम तक सुझाव मिलने की उम्मीद

कर्नाटक: येदियुरप्‍पा आज दे सकते हैं इस्‍तीफा, प्रह्लाद जोशी और निरानी CM की रेस में आगे

वैक्सीन बाहु पर लगती है तो आप बाहुबली बन जाते हैं- पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने नेपाल के शेर बहादुर देउबा को विश्वास मत हासिल करने पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले शरद पवार, एक घंटे तक चली मुलाकात, अटकलें तेज

नरेंद्रभाई! कोरोना प्रवचन आप ही मान लेते तो देश को कोरोना दर्द से मुक्ति मिल जाती?

Leave a Reply