सोने के दाम में आयी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती

सोने के दाम में आयी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती

प्रेषित समय :12:25:30 PM / Tue, Jul 27th, 2021

नई दिल्ली. सोने एवं चांदी के वायदा भाव में मंगलवार को गिरावट का रुख देखने को मिला.  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 11:03 बजे अगस्त, 2021 में डिलीवरी वाले सोने का रेट 34 रुपये की गिरावट के साथ 47,427 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था.

सोमवार को अगस्त कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 47,461 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था. इसी तरह अक्टूबर अनुबंध वाले सोने का भाव 19 रुपये की गिरावट के साथ 47,601 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. इससे पिछले सत्र में अक्टूबर में डिलीवरी वाले सोने का भाव 47,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.

एक्सचेंज पर सुबह 11:04 बजे सितंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 158 रुपये की टूट के साथ 66,963 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी. इससे पिछले सत्र में सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 67,121 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी. इसी तरह दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 156 रुपये की गिरावट के साथ 68,057 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी. सोमवार को सितंबर अनुबंध वाली चांदी की कीमत 68,213 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोने में 256 रुपये की तेजी, चांदी में 662 रुपये का उछाल

सोने के दाम में आई गिरावट, बढ़े चांदी के भाव

रिश्वतखोर NRHM इंजीनियर के घर लोकायुक्त की रेड, सोने की ईंट समेत मिली करोड़ों की प्रॉपर्टी

सोने की कीमतों में 253 रुपये की तेजी, चांदी में 61 रुपये की मामूली गिरावट

सोने के दाम में आया उछाल, चांदी भी चमकी

सोने की कीमत में आई गिरावट, चांदी के दाम भी हुये कम

Leave a Reply