Lenovo Tab P11 भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Lenovo Tab P11 भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

प्रेषित समय :11:05:33 AM / Tue, Jul 27th, 2021

Lenovo ने भारत में अपने मिड-रेंज टैबलेट Tab P11 को लॉन्च कर दिया है.  2K रेजॉलूशन डिस्प्ले के साथ आने वाले इस टैब की कीमत 24,999 रुपये है.  कंपनी ने इस टैब को 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के सिंगल वेरियंट में लॉन्च किया है.  यह टैब प्लैटिनम ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया है.  टैब को आप ऐमजॉन इंडिया से खरीद सकते हैं.  जानते हैं लेनोवो के इस नए टैब में क्या कुछ है खास. 

टैब में 1200x2000 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 11 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है.  डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85 प्रतिशत है.  टैब स्लिम ऐल्युमिनियम बॉडी के साथ आता है और इसके बेजल्स की एक जैसे हैं.  टैब का वजन 490 ग्राम है. 

4जीबी रैम+128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस टैब में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट ऑफर कर रही है.  कैमरा की बात करें तो इस टैब के रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा देखने को मिलेगा.  वहीं, सेल्फी के लिए इस टैब में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है. 

टैब को पावर देने के लिए इसमें 7500mAh की बैटरी दी गई है, जो 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.  ऐंड्रॉयड 10 पर काम करने वाले इस टैब में कंपनी कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दे रही है.  हेडफोन जैक से लैस इस टैब में दमदार साउंड के लिए क्वॉड स्पीकर सिस्टम दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Lava के इन स्मार्टफोन में आया Android 11 का अपडेट, दिखेंगे ये नए फीचर्स

आसुस की नई सीरीज जल्द भारत में करेगी एंट्री, 16 GB रैम के साथ ये होंगे खास फीचर्स

Ferrari Roma कूपे स्पोर्ट कार भारत में हुई लॉन्च, शानदार फीचर्स के साथ 320kmph की टॉप स्पीड

Tata Altroz का डार्क एडिशन लॉन्च, मिलेंगे ये खास फीचर्स

Twitter में मिलेंगे इंस्टाग्राम जैसे ये दो शानदार फीचर्स

Hyundai Alcazar इन फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, 16.3 लाख रुपये है कीमत

Yamaha FZ-X 2021 भारत में हुई लॉन्च, ब्लूटूथ के साथ मिलेंगे कई नये फीचर्स

Leave a Reply