जानिए मेष और वृषभ राशि के जातक कितने कम्पैटिबल होते हैं एक दूसरे के साथ

जानिए मेष और वृषभ राशि के जातक कितने कम्पैटिबल होते हैं एक दूसरे के साथ

प्रेषित समय :19:43:09 PM / Mon, Jul 26th, 2021

मेष राशि चर स्वभाव की राशि है और अग्नि  तत्व से प्रभावित होती है, मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगल है जिसके कारण मेष राशि के जातकों में उत्साह सदैव ही रहता हैं. वृष राशि स्थिर स्वभाव की राशि है और पृथ्वी तत्व की प्रधानता के कारण धैर्य भी इनमें खूब होता है. इसी के साथ साहस ओर जोश भी रहता है लेकिन ये मेष की भांति उसे प्रदर्शित न करना चाहें. इन दोनों का ही एक दूसरे के साथ संबंध सामान्य कहे जा सकते हैं क्योंकि दोनों में जो कमी है वो एक दूसरे के साथ रह कर पूरी होती है और दोनों एक दूसरे के लिए अच्छे सलाहकार और दोस्त साबित हो सकते हैं.

मेष राशि के जातक का वृषभ राशि के जातक के साथ प्रेम संबंध भी अनुकूल रह सकते हैं. चाहें इन दोनों के राशि स्वामियों में अनुकूलता न हो लेकिन फिर भी अन्य कई बाते हैं जो इनके एक दूसरे से जोड़ने का काम करती हैं. मेष राशि में आर्थिक स्थिति और सभी कामों को बेहतर बनाने की ललक होती है तो दूसरी और

वृष राशि वाले परिवर ओर सामाजिक रुप से स्थिति को अच्छा बनाने में सक्षम होते हैं ऎसे में दोनों चाहें तो जिम्मेदारियों को सही रुप से बांटकर एक दूसरे के लिए बहुत ही सहायक बन सकते हैं.
 www.myjyotish.com

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हार्ट अटैक के ज्योतिषी कारण

यह ग्रह देते हैं भयंकर रोग, पढ़ें चौंकाने वाले ज्योतिष रहस्य

ज्योतिष के विशेष 40 योग, कहीं ऐसे योग आप की कुण्डली में तो नही है!

हर किसी की ज्योतिष सलाह मानना हो सकता है हानिकारक

मुकदमा जीतने के ज्योतिषीय उपाय

Leave a Reply