WCREU की मांग पर पमरे केंद्रीय कर्मचारी हित निधि समिति की बैठक में रेलकर्मियों के हित में अनेक निर्णय

WCREU की मांग पर पमरे केंद्रीय कर्मचारी हित निधि समिति की बैठक में रेलकर्मियों के हित में अनेक निर्णय

प्रेषित समय :19:58:44 PM / Mon, Jul 26th, 2021

कोटा/जबलपुर.  पश्चिम मध्य रेलवे केन्द्रीय कर्मचारी हितनिधि समिति की बैठक में रेल कर्मचारियों और उनके परिवारजनों की मदद के लिए वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) द्वारा आर्थिक मदद व सुविधाओं की मांग को मानते हुए अनेक निर्णय लिये गये हैं.  यह बैठक जबलपुर में गत 22 जुलाई एवं 23 जुलाई को प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी  एसके अलबेला की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलॉइज यूनियन  प्रतिनिधि कॉम बीएन शुक्ला और कॉम केके शुक्ला ने भाग लिया. 

डबलूसीआरईयू के महामंत्री कॉम  मुकेश गालव ने बताया कि मीटिंग में लिए गए निर्णयों के आधार पर आज सोमवार को जारी कार्यवृत में यूनियन के प्रयास से मुख्य रूप से निम्न निर्णय लिए गए हैं. 

1. दिनांक 23-07-2021 तक कोविड पॉजिटिव कर्मचारी और उनके परिवाजनों की सहायतार्थ अनुदान हेतु एक 1 करोड़ 8 लाख, दस हजार रुपए स्वीकृत हुए, जिसमें कोटा मंडल को भी 30 लाख और कोटा वर्कशॉप को 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत . 

2. कैंसर , किडनी और लकवा ग्रस्त रेल कर्मचारी को एकमुश्त तीस हजार रुपए की सहायता. 

3. निर्वहन भत्ते की राशि बढ़ाकर दस हजार प्रतिमाह की गई. 

4. होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी हेतु अनुदान जारी. 

5. रेलवे इंस्टीट्यूट तुगलकाबाद को झूले एवम् बास्केटबॉल कोर्ट लगाने हेतु तीन लाख रुपए सहित जोन के विभिन्न इंस्टीट्यूट और हॉस्पिटल सहित विभिन्न अनुदानों के मदो में कुल 1 करोड़ 11 लाख पचास हजार रूपए की राशि स्वीकृत. 

6. विभिन्न स्कॉलरशिप हेतु कुल पचपन हजार की राशि मंजूर की गई है. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर नगर निगम में तालाबंदी करने पहुंचे आप नेता गिरफ्तार, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की

जबलपुर डब्ल्यूसीसीबी की टीम ने उड़ीसा में पकड़े दो तस्कर, मिले 14 किलो पेंगोलिन के स्केल

एमपी के जबलपुर में कांवड़ यात्राओं पर रहेगा प्रतिबंध

एमपी के जबलपुर में बिजली ट्रांसमिशन कंपनी ने पहली बार शुरु किया नैरोबेस टॉवर लगाने का काम

जबलपुर में पीजी परीक्षाओं को लेकर तारीख पे तारीख दे रही मेडिकल यूनिवर्सिटी, जूडा ने दी आंदोलन की चेतावनी

एमपी के जबलपुर में डेंगू संदिग्ध महिला की मौत..!

Leave a Reply