यूएई में 19 सितंबर से होगा आईपीएल के दूसरे चरण का आगाज, बीसीसीआई ने जारी किया शेड्यूल

यूएई में 19 सितंबर से होगा आईपीएल के दूसरे चरण का आगाज, बीसीसीआई ने जारी किया शेड्यूल

प्रेषित समय :08:19:17 AM / Mon, Jul 26th, 2021

नई दिल्ली. आईपीएल-2021 के दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से होगा. बीसीसीआई ने रविवार को इसकी पुष्टि करते हुए बाकी मैचों का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.

दूसरे हाफ में 7 डबल हेडर (भारत में पहले से खेले गए 5 मैच - कुल 12 मैच) होंगे, पहला मैच दोपहर 3:30 IST (दोपहर 2:00 गल्फ स्टैंडर्ड टाइम) से शुरू होगा. शाम के सभी मैच शाम 7:30 IST (शाम 6:00 गल्फ स्टैंडर्ड टाइम) से शुरू होंगे.

लीग चरण का अंतिम मैच 8 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा.

पहला क्वालीफायर 10 अक्टूबर को होगा, वहीं 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर खेला जाएगा. 13 अक्टूबर को दूसरे क्वालीफायर के बाद 15 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला होगा. एएनआई से बात करते हुए घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने तारीखों की पुष्टि की.

पिछले हफ्ते, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने आधिकारिक तौर पर सूचित किया था कि बोर्ड इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बाकी बचे मुकाबले UAE में कराने जा रहा है. शाह ने शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान, संयुक्त अरब अमीरात के संस्कृति, युवा और सामाजिक विकास मंत्रालय और खालिद अल ज़ारूनी से मुलाकात की थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाकाल मंदिर पर आतंकियों की नज़र, दिल्ली से आई IB टीम ने एक संदिग्ध को दबोचा

100% क्षमता से चलेगी दिल्ली मेट्रो और बस सर्विस, सिनेमा हॉल-मल्टीप्लेक्स के लिए जारी हुआ यह आदेश

100% क्षमता से चलेगी दिल्ली मेट्रो और बस सर्विस, सिनेमा हॉल-मल्टीप्लेक्स के लिए जारी हुआ यह आदेश

Leave a Reply