अगले महीने बाजार में दस्तक दे सकती है फोर्स गुरखा एसयूवी

अगले महीने बाजार में दस्तक दे सकती है फोर्स गुरखा एसयूवी

प्रेषित समय :09:43:02 AM / Mon, Jul 26th, 2021

नई दिल्ली. फोर्स मोटर्स की ऑफ रोडिंग SUV Gurkha का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. कोरोना वायरस महामारी के चलते इसकी लॉन्चिंग में देरी हुई है. वहीं अब ये एसयूवी जल्द बाजार में दस्तक देगी. माना जा रहा है कंपनी इसे अगले महीने लॉन्च कर सकती है, हालांकि कंपनी ने अभी इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है. ये एसयूवी कई बदलाव के साथ मार्केट में लॉन्च हो सकती है.

नई गुरखा की कुछ तस्वीरें भी पिछले दिनों सामने आईं, जिनमें इसमें नई हेडलाइट्स के साथ सर्कुलर डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ सिंगल स्लॉट ग्रिल के बीच में कंपनी का बड़ा सा लोगो  देखने को मिलेगा. इसके अलावा इसमें नए फॉग लैम्प्स, व्हील क्लैडिंग और ब्लैक आउट साइड रियर व्यू मिरर और रूफ कैरियर जैसे बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं.

इसके अलावा इसके केबिन की बात करें तो इसमें नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लैक डैशबोर्ड, सर्कुलर AC वेंट्स, फ्रंट पावर विंडो और थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. इन बदलावों के साथ यह गाड़ी ज्यादा दमदार नजर आएगी.

सेकेंड जेनरेशन गुरखा में BS6 मानक वाला 2.6 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो कि 90bhp की पावर जनरेट करता है. यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा, साथ ही इसमें फोर व्हील ड्राइव (4x4) की भी सुविधा मिलेगी. इस गाड़ी में डबल हाइड्रोलिक स्प्रिंग क्वॉइल सस्पेंशन और 17 इंच के ट्यूबलैस टायर्स मिलेंगे. भारत में किस तारीख को इसे लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply