जबलपुर से अपहृत नाबालिगा सागर में मिली, एम्बुलेंस चालक ने अपहरण कर रचाई थी शादी, अब बन चुकी है एक बच्चे की मां

जबलपुर से अपहृत नाबालिगा सागर में मिली, एम्बुलेंस चालक ने अपहरण कर रचाई थी शादी, अब बन चुकी है एक बच्चे की मां

प्रेषित समय :19:34:19 PM / Mon, Jul 26th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित लार्डगंज क्षेत्र में अपहृत नाबालिगा को पुलिस ने दो वर्ष बाद सागर से बरामद कर लिया है, जिसके  गोद में बच्चा भी है, नाबालिगा को एक एम्बुलेंस चालक ने अपहरण कर शादी कर दी थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार बेलखेड़ा क्षेत्र में रहने वाला युवक एम्बुलेंस चलाता रहा, जिसके लार्डगंज क्षेत्र में रहने वाली नाबालिगा से प्रेमसंबंध हो गए, युवक वर्ष 2019 में नाबालिगा को अपहरण कर ले गया.  जो  नाबालिगा को परिचितों से लेकर रिश्तेदारों के घर में रखे रहा, यहां तक कि दिल्ली घुमाने ले गया, यही पर नाबालिगा से शादी कर ली.  घूमते हुए फिर वह सागर आ गया, यहां पर वह मजदूरी करने लगा, इस दौरान युवक ने नाबालिगा का शारीरिक शोषण किया, जिसके चलते उसने एक बच्चे को जन्म दिया, इधर नाबालिगा की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार प्रयासरत रही, पिछले दिनों पुलिस को नाबालिगा के सागर में होने की जानकारी मिली, जिसपर पुलिस सागर पहुंच गई और नाबालिगा व युवक को पकड़कर जबलपुर ले आए.  पुलिस ने नाबालिगा व उसके बच्चे को परिजनों के हवाले कर दिया, पुलिस का कहना है कि नाबालिगा अब बालिग हो चुकी है, वह अपनी आगे की जिंदगी आरोपी युवक के साथ ही गुजारना चाहती है, पुलिस ने आज युवती के बयान न्यायालय में दर्ज कराए हैं, वहीं आरोपी युवक को पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर डब्ल्यूसीसीबी की टीम ने उड़ीसा में पकड़े दो तस्कर, मिले 14 किलो पेंगोलिन के स्केल

एमपी के जबलपुर में कांवड़ यात्राओं पर रहेगा प्रतिबंध

एमपी के जबलपुर में बिजली ट्रांसमिशन कंपनी ने पहली बार शुरु किया नैरोबेस टॉवर लगाने का काम

जबलपुर में पीजी परीक्षाओं को लेकर तारीख पे तारीख दे रही मेडिकल यूनिवर्सिटी, जूडा ने दी आंदोलन की चेतावनी

एमपी के जबलपुर में डेंगू संदिग्ध महिला की मौत..!

जबलपुर में थाना के पीछे चल रहा था क्रिकेट का सट्टा, क्राइम ब्रांच की दबिश से खुलासा

Leave a Reply