पाकिस्तान में पूर्व पीएम नवाज शरीफ की तस्वीर से मचा बवाल, सत्ताधारी दल ने कहा देशद्रोही

पाकिस्तान में पूर्व पीएम नवाज शरीफ की तस्वीर से मचा बवाल, सत्ताधारी दल ने कहा देशद्रोही

प्रेषित समय :09:41:45 AM / Sun, Jul 25th, 2021

नई दिल्ली. इस्लामाबाद. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की एक तस्वीर से पाकिस्तान में बवाल मचा गया है. इमरान खान के मंत्री से लेकर वहां की आवाम हर कोई नवाज शरीफ पर निशाना साध रहे हैं. सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के कई मंत्री ने उन्हें देशद्रोही कहा है. लोग कह रहे हैं कि शरीफ को दुश्मनों से दोस्ती दिखाने की पुरानी आदत रही है. सबसे पहले पाकिस्तान में शरीफ के खिलाफ नाराजगी से पहले जान लेते हैं कि आखिर इस तस्वीर में है क्या.

इस तस्वीर को ट्वीट किया है अफगानिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने. यहां नवाज़ शरीफ के साथ बैठे हैं अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमदुल्लाह मोहिब. इन दोनों की ये बैठक लंदन में हुई. इस दौरान वहां पीस मिनिस्टर सैयद सादत नादेरी भी थे. इस फोटो के साथ बताया गया कि इस बैठक में दोनों ने एक-दूसरे के हितों पर चर्चा की. बता दें कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज प्रमुख शरीफ इलाज के बहाने नवंबर 2019 से लंदन में रह रहे हैं.

बता दें ट्विटर पर इस फोटो के आते ही नवाज़ शरीफ ट्रेंड होने लगे. कई लोग शरीफ के समर्थन में ट्वीट कर रहे थे. जबकि कुछ उनके खिलाफ लिख रहे थे. उधर इस तस्वीर को देख कर पाकिस्तान के सूचना मंत्री चौधरी फवाद हुसैन आग बबूला हो गए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, नवाज शरीफ को पाकिस्तान से बाहर भेजना खतरनाक था क्योंकि ऐसे लोग अंतरराष्ट्रीय साजिशों में सहयोगी बन जाते हैं. नवाज शरीफ की अफगानिस्तान में रॉ के सबसे बड़े सहयोगी हमदुल्ला मोहिब के साथ मुलाकात ऐसी कार्रवाई का एक उदाहरण है, मोदी, मोहिब या अमरुल्ला सालेह. नवाज के करीबी दोस्त पाकिस्तान के दुश्मन नवाज़ शरीफ के करीबी दोस्त हैं.

मंत्री शिब्ली फ़राज़ ने कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है. उन्होंने ट्वीट किया, कोई नई बात नहीं. नवाज शरीफ ने हमेशा पाकिस्तान के दुश्मनों का साथ दिया है, चाहे वह जिंदल हो या मोदी. और अब हमद मोहिद जो पाकिस्तान को "वेश्यालय" कहते हैं. ये शर्म की बात है कि नवाज़ शरीफ राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रति इतना असंवेदनशील है.

उधर नवाज़ शरीफ़ की बेटी, मरियम नवाज ने आलोचकों को करारा जवाब दिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'हर किसी से बात करना, उनकी बात सुनना और अपना संदेश सभी तक पहुंचाना कूटनीति का सार है.ये सरकार कुछ समझ नहीं पाती है और इसलिए अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर पूरी तरह से विफल है.

इस बवाल की वजह है हमदुल्लाह मोहिब का वो बयान जिसमें उन्होंने इस साल मई में पाकिस्तान को 'एक वेश्यालय' कहा था. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी मोहिब के इस बयान से खासे नाराज़ हुए थे. तब उन्होंने कहा था कि कोई भी पाकिस्तानी उनसे हाथ नहीं मिलायेगा और बात नहीं करेगा. साथ ही उन्होंने इन आरोपों को बेबुनियाद कहा था. लेकिन अब नवाज़ शरीफ़ के साथ उनकी मुलाकात को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

LoC पर माइन ब्लास्ट में सैनिक शहीद, पाकिस्तानी डमी विमान का बैलून बरामद

इमरान खान का Pok में जनमत संग्रह करवाने की तैयारी, कहा- ‘इंशाअल्लाह आप पाकिस्तान में होंगे शामिल’

पाकिस्तान ने पेगासस जासूसी कांड पर लगाया भारत सरकार पर आरोप, संयुक्त राष्ट्र से जांच की मांग

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात होंगे एंटी ड्रोन सिस्टम, जानें क्या है खासियत

चीन ने पाक में चल रहे कई प्रोजेक्ट पर रोका काम, पाकिस्तानियों को निकाला नौकरी से

बकरीद के मौके पर भारत-पाकिस्तान की सेनाओं ने किया मिठाइयों का आदान-प्रदान

Leave a Reply