कोटा: WCREU लोको शाखा का लीडर्स ट्रेनिंग एवं ट्रेड यूनियन प्रशिक्षण कार्यक्रम

कोटा: WCREU लोको शाखा का लीडर्स ट्रेनिंग एवं ट्रेड यूनियन प्रशिक्षण कार्यक्रम

प्रेषित समय :15:47:46 PM / Sat, Jul 24th, 2021

कोटा. एआईआरएफ और डबलूसीआरईयू का युवा नेतृत्व तैयार करने एवं युवा रेल कर्मियों को शिक्षा के माध्यम से संगठन से जोडऩे की थीम को आगे बढ़ाते हुए आज  24 जुलाई शनिवार को लोको शाखा कोटा द्वारा यूनियन कार्यालय में युवा रनिंग स्टाफ हेतु एक दिवसीय लीडर्स ट्रेनिंग एवम् ट्रेड यूनियन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ.

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव रहे, जिन्होंने उपस्थित युवा साथियों को संबोधित करते हुए उन्हें मजदूर आंदोलन के इतिहास विशेषकर 1974 की रेल हड़ताल के इतिहास एआईआरएफ, डबलूसीआरईयू व एचएमएस की विचारधारा और कार्यप्रणाली तथा नेतृत्व के गुणों पर प्रकाश डाला. युवा रेल कर्मियों को यूनियन के कोषाध्यक्ष कॉम इरशाद खान, एवं ट्रेड यूनियन एजुकेटर एवम् शाखा अध्यक्ष नरेश मालव ने भी प्रशिक्षण दिया. साथ ही युवा रनिंग कर्मचारियों ने अपनी जिज्ञासाओं का भी शीर्ष लीडरशिप के साथ परस्पर सीढ़त संवाद के माध्यम से निराकरण किया. कार्यक्रम का संचालन यूनियन के जोनल यूथ कोऑर्डिनेटर कॉम नरेश मालव द्वारा किया गया.

कार्यक्रम में लोको शाखा कार्य अध्यक्ष कॉम उदय प्रकाश मीणा, कोषाध्यक्ष कॉम आईडी दुबे, सहा सचिव नरेंद्र शर्मा, चेतराम मीणा, किशन गोपाल मीणा, हेमंत शर्मा, यूथ विंग के कॉम महेश शर्मा, मस्तराम जाट, कलामुदीन, उमेश पांडेय, संजय शर्मा, चंद्रपाल, हरिकेश मीणा, विशाल वर्मा, अनिल, राजेन्द्र, अनुराग, दिनेश धाकड, राम दिनेश मीणा, चौथ मल  मीणा, ओपी मीणा, सुशील तिवारी, सतेंद्र चौहान, जितेंद्र मीणा सहित 51 युवा रनिंग कर्मचारी उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोटा: रैगिंग करने पर MBBS के तीन स्टूडेंट्स सस्पेंड, नहीं मिलेगा हॉस्टल और स्कॉलरशिप की सुविधा

संकल्प रेल संस्थान कोटा द्वारा कोरोना काल में रेलकर्मियों की असामयिक मौत पर परिवार को 55000 रुपए की दी आर्थिक मदद

डबलूसीआरईयू ने किया नारी शक्ति का सम्मान, कोटा में महिला सम्मान समारोह आयोजित

डबलूसीआरईयू ने किया नारी शक्ति का सम्मान, कोटा में महिला सम्मान समारोह आयोजित

WCREU के प्रयास रंग लाए, स्थानीय कर्मचारी हित निधि समिति की बैठक में कोटा मंडल के रेल कर्मचारियों के हितों में हुए अनेक निर्णय

कोटा में डबलूसीआरईयू के तत्वावधान में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प 18 जुलाई को

Leave a Reply