भारत में टेस्ला कारों की बिक्री पर एलन मस्क ने दिया बड़ा बयान

भारत में टेस्ला कारों की बिक्री पर एलन मस्क ने दिया बड़ा बयान

प्रेषित समय :15:01:13 PM / Sat, Jul 24th, 2021

नई दिल्‍ली. दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्ला की कारों का भारत में बेसब्री से इंतजार है. सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि खुद टेस्ला के चीफ एलन मस्क इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. माना जा रहा है कि टेस्ला जल्द ही भारत में अपनी कारों को लॉन्च करेगी. वहीं इसी बीच एक भारतीय ट्विटर यूजर ने एलन मस्क से टेस्ला की कारों को भारत में जल्द लॉन्च करने की गुजारिश की, जिसका मस्क ने जवाब दिया.

एलन मस्क ने इस यूजर को रिप्लाई देते हुए कहा कि कि टेस्ला इंक इंपोर्टेड व्हीकल्स के सफल होने के साथ ही भारत में एक फैक्ट्री स्थापित कर सकती है. उन्होंने आगे कहा कि हम ऐसा करना चाहते हैं, लेकिन किसी भी बड़े देश के मुकाबले यहां इंपोर्ट टैक्स दुनिया में सबसे ज्यादा है. इसके अलावा, क्लीन एनर्जी व्हीकल्स को डीजल या पेट्रोल के बराबर माना जाता है, जो भारत के जलवायु परिवर्त लक्ष्यों के अनुरूप नहीं हैं.

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क का टार्गेट इसी साल भारत में टेस्ला की कारों को लॉन्च करने का है. मस्क ने केंद्र सरकार को एक पत्र लिखकर कहा है कि पूरी तरह से असेंबल की गई इलेक्ट्रिक कारों के इंपोर्ट टैक्स को 40 प्रतिशत तक कम करना अधिक होगा. टेस्ला ने भारत सरकार से इलेक्ट्रिक कारों पर इंपोर्ट टैक्स कम करने की मांग की है. टेस्ला इंक ने भारतीय मंत्रालयों को चिट्ठी लिखकर इलेक्ट्रिक वाहनों पर इंपोर्ट टैक्स में कम करने का अनुरोध किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिटक्वाइन से खरीद सकते हैं टेस्ला कार, एलन मस्क का ऐलान

टेस्ला कार का उपयोग कहीं भी जासूसी के लिए हुआ तो कंपनी ही बंद कर दूंगा: एलन मस्क

नासा के लिये अंतरिक्षयान स्टारशिप बनायेगी एलन मस्क की कंपनी, किया 2.89 अरब डॉलर का करार

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने किया वादा, उनकी कंपनी 10 हजार लोगों को देगी नौकरी

बिटक्वाइन से खरीद सकते हैं टेस्ला कार, एलन मस्क का ऐलान

टेस्ला कार का उपयोग कहीं भी जासूसी के लिए हुआ तो कंपनी ही बंद कर दूंगा: एलन मस्क

Leave a Reply