आज का दिन: रविवार 25 जुलाई 2021, ऐसे करें शिवोपासना!

आज का दिन: रविवार 25 जुलाई 2021, ऐसे करें शिवोपासना!

प्रेषित समय :20:39:25 PM / Sat, Jul 24th, 2021

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए भक्त-गण अनेकानेक उपाय करते हैं, लेकिन मन के देवता तो शुद्ध मन की प्रार्थना से ही प्रसन्न हो जाते हैं इसलिए पूजा विधि कोई भी अपनाएं लेकिन शांत और पवित्र मन से महादेव को पुकारें, प्रार्थना अवश्य सफल होगी! 
यहां श्रीशिव पूजा की सरल जानकारी दी जा रही है-
* भगवान शंकर की पूजा के समय शुद्ध आसन पर बैठकर पहले आचमन करें, शरीर शुद्ध करें. 
* पूजन-सामग्री को यथास्थान रखकर दीप प्रज्ज्वलित कर लें.
* स्वस्ति-पाठ करें-
स्वस्ति न इन्द्रो वृद्धश्रवा: स्वस्ति ना पूषा विश्ववेदाः:. 
स्वस्ति न स्तारक्ष्यो अरिष्टनेमि स्वस्ति नो बृहस्पति र्दधातु..
* इसके बाद पूजन-संकल्प कर भगवान श्रीगणेश एवं गौरीमाता पार्वती का ध्यान कर पूजन करना चाहिए.
* भगवान श्रीगणेश और माता पार्वती के पूजन के पश्चात नन्दीश्वर, वीरभद्र, कार्तिकेय (स्त्रियां बालस्वरूप कार्तिकेय का स्वयं माता के रूप में ध्यान कर पूजन करें) एवं सर्प का पूजन करें. 
* हाथ में बिल्वपत्र, अक्षत आदि लेकर भगवान शिव का ध्यान करें.
* भगवान भोलेनाथ का ध्यान करने के बाद आसन, आचमन, स्नान, दही-स्नान, घी-स्नान, शहद-स्नान व शक्कर-स्नान कराएं.
* इसके पश्चात भगवान का एक साथ पंचामृत स्नान कराएं. 
* सुगंध-स्नान कराएं और फिर शुद्ध स्नान कराएं.
* अब भगवान शिव को वस्त्र चढ़ाएं, जनेऊ चढ़ाएं. 
* इसके बाद सुगंध, इत्र, अक्षत, पुष्पमाला, बिल्वपत्र चढ़ाएं.
* फिर भोलेनाथ को धूप-दीप और विविध प्रकार के फल अर्पित करें.
* भोलेनाथ को नैवेद्य प्रस्तुत करें.
* आध्यात्मिक उपलब्धियों के लिए- ओम नम: शिवाय और भौतिक उपलब्धियों के लिए- नम: शिवाय का जाप करें!
* आरती के लिए ज्योत प्रज्वलित करें. 

- आज का राशिफल -

मेष राशि:- (च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
अपनी सक्रियता को योजना तक ही सीमित रखें. दूसरों के प्रति सहयोग करने पर आपको सफलता मिलेगी. पार्टनर पर अपनी बात मानने के लिए दबाव न डाले. पार्टनरशिप या रिश्तों के लेकर आपके मन में किसी प्रकार की चिंता है तो उसका हल निकल सकता है. जल्दी और हड़बड़ी में कोई कार्य न करें. फैसला सोच समझकर लें.

वृष राशि:- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब )
कोई नई योजना आपके मन में चल रही है तो उसके लिए थोड़ा बहुत बदलाव करने की आवश्यकता आपको होगी. जो सूचना मिले उसका लेखा जोखा रखें. खर्चा बढ़ सकता है. यात्रा आपको करनी पड़ सकती है. बिजनेस से कुछ दबाव आप पर हो सकता है. अपने पार्टनर को लेकर आप थोड़े तनाव में आ सकते हैं.

मिथुन राशि:- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह,)
आपके लिए दिन शुभ रहेगा. आप जो भी काम करोगे उसमें लोग मददगार साबित होंगे. रचनात्कम कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी, पुरानी समस्या सुलझने के संयोग हैं. अधिकारियों के सामने आपकी ईमेज बनेगी. आपको कार्यक्षेत्र में अनुकूल फल की प्राप्ति का उत्तम संयोग बन रहा है.

कर्क राशि:- ( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो )
धैर्य से काम करें और समय का ध्यान रखें. आपके दिमाग में एक समय में बहुत से बाते रहेंगी. जल्दबाजी के कारण आपके बने बनाए काम भी बिगड़ सकते हैं. इसलिए जल्दबाजी में कोई भी निर्णय करने से आप बचें.

सिंह राशि:- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे )
पैसा निवेश करने के लिए कोई शानदार योजना आपके सामने आ सकती है. दिनभार आप काफी व्यस्त रहेंगे. किसी नजदीकी व्यक्ति के बारे में अचानक सूचना मिल सकती है. आप कार्यक्षेत्र में जरूरी सुधार करने के बारे में विचार कर लें. नौकरी धंधा अच्छा चलेगा. आपके लिए धन लाभ का उत्तम योग बना हुआ है. इसका लाभ आपको लेना चाहिए.

कन्या राशि:- (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
पैसों के मामलों में समझदारी वाला फैसला आप कर सकते हैं. अच्छे लोगों के साथ रह सकते हैं. कुछ लोगों से सहयोग मिलेगा. आप व्यस्त रहेंगे. कामकाज में कुछ लोग नया-नया आईडिया शेयर कर सकते हैं. इसका फायदा भी आपको मिल सकता है. आप खर्चों से बचे.

तुला राशि:- ( रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
खुद पर कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे तो सफल हो जाएंगे. कुछ मामलों में नई शुरुआत जैसी स्थिति बन सकती है. पैसों के क्षेत्र में सफलता मिल सकती है. कुछ मामलों में नई शुरुआत करने जैसी स्थिति बन सकती है. कई फैसले आप लेने वाले हैं उसमें सफलता मिलेगी. यदि कोई रिश्तों का प्रश्ताव आने वाला है तो उसमें भी सफलता का संयोग बन रहा है.

वृश्चिक राशि:- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू )
आज आप अपनी उम्मीदों पर भरोसा रखें. नए दोस्त मिलेंगे, इनसे नई चीजें सीख सकते हैं. कानून से जुड़े मामलों में अच्छी पहल और सौदे कर सकते हैं. आज आप अपना पुराना काम जल्दी निपटा कर नए काम पर ध्यान देंगे. परिवार का साथ आपको मिलेगा. भाई बंधु आपके कार्यक्षेत्र में आपको सपोर्ट करेंगे.

धनु राशि:- (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
आज जो भी करना चाहते हैं उसे दिमाग में रखें. आपकी योजनाएं पूरी हो सकती है. आपको सामाजिक जीवन में सुधार शुरू हो जाएगा. सफलता और पद की ईच्छा रहेगी. आपकी कोशिश रहेगी कि अपने दायरे में अच्छी छाप छोड़ी जाए. अच्छे काम करने जा रहे हैं तो उसमें सफलता अवश्य मिलेगी.

मकर राशि:- (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
उदासी और सुस्ती के दौर से बाहर निकलने की कोशिश करेंगे. आपकी अपेक्षाए जल्द ही पूरी होने वाली हैं. नए दोस्त बनाने का मौका मिल सकता है. किसी भी समस्या पर घबराए नहीं. सोचे हुए काम पूरे करवाने में लोगों की मदद आपको अवश्य ही प्राप्त होने वाली है.

कुम्भ राशि:- ( गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
बड़ी और नई जिम्मेदारी आपको मिल सकती है. उच्चाधिकारी आपको पसंद करने लगेंगे. जीवन में कुछ सकारात्म बदलाव लाने की कोशिश करेंगे. बहुत से काम आपके पूरे हो सकते हैं. आपकी आय बढ़ने वाली है. कार्यक्षेत्र में आ रही रुकावटे भी अपने आप खत्म होने वालीं हैं.

मीन राशि:- ( दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
ज्यादातर काम अपने आप पूरे होते जाएंगे. जिस महत्वपूर्ण मौके का आप इंतजार कर रहे हैं वो आज मिल सकता है. भावनात्मक मोड़ पर आप लगभग संतुष्ट रहेंगे. पैसों की स्थिति में सुधार के कुछ अवरस बन रहे हैं. नई बातें आपके सामने आ सकती हैं. धन लाभ के पूरे-पूरे योग बन रहे हैं.

 *आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453 

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.- 

- रविवार का चौघडिय़ा -
दिन का चौघडिय़ा                रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- उद्वेग                       पहला- शुभ
दूसरा- चर                           दूसरा- अमृत
तीसरा- लाभ                        तीसरा- चर
चौथा- अमृत                         चौथा- रोग
पांचवां- काल                        पांचवां- काल
छठा- शुभ                            छठा- लाभ
सातवां- रोग                       सातवां- उद्वेग
आठवां- उद्वेग                     आठवां- शुभ

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है. 
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 

पंचांग  
रविवार, 25 जुलाई, 2021
शक सम्वत 1943   प्लव
विक्रम सम्वत 2078
काली सम्वत 5123
दिन काल 13:38:30
मास श्रावण
तिथि प्रतिपदा - 05:52:39 तक, द्वितीया - 28:06:06 तक
नक्षत्र श्रवण - 11:18:06 तक
करण कौलव - 05:52:39 तक, तैतिल - 16:55:10 तक
पक्ष कृष्ण
योग आयुष्मान - 24:41:38 तक
सूर्योदय 05:38:09
सूर्यास्त 19:16:40
चन्द्र राशि मकर - 22:48:01 तक
चन्द्रोदय 20:37:00
चन्द्रास्त 06:34:59
ऋतु वर्षा
अभिजित मुहूर्त 11:50 ए एम से 12:43 पी एम
अग्निवास पाताल - 05:50 ए एम तक , पृथ्वी
दिशा शूल पश्चिम
चन्द्र वास दक्षिण - 10:48 पी एम तक
पश्चिम - 10:48 पी एम से पूर्ण रात्रि तक
राहु वास उत्तर
* शिव आरती करें. 
ऐसे तैयार करें भोलेनाथ के लिए गेंहू-गुड़-घी के लड्डू का प्रसाद!
https://www.youtube.com/watch?v=jugJcr0F4mA&t=15s

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हर सोमवार भगवान शिव की पूजा ही नहीं वरन् माता पार्वती की पूजा भी परम फलदायक होती

पूजाघर में मूर्तियां कभी भी प्रवेश द्वार के सम्मुख नहीं होनी चाहिए

मासिक शिवरात्रि 8 जुलाई को, जानें तिथि, पूजा विधि और महत्व

बुधवार के दिन गणेश भगवान की पूजा करने का विशेष महत्व

Leave a Reply