सोने में 256 रुपये की तेजी, चांदी में 662 रुपये का उछाल

सोने में 256 रुपये की तेजी, चांदी में 662 रुपये का उछाल

प्रेषित समय :16:35:31 PM / Fri, Jul 23rd, 2021

नयी दिल्ली. वैश्विक बाजार में तेजी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 256 रुपये की तेजी के साथ 46,698 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. सोने का पिछला बंद भाव 46,442 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी भी 662 रुपये के उछाल के साथ 66,111 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसका पिछला बंद भाव 65,449 रुपये था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,808 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 25.33 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार, ''अमेरिकी ट्रेजरी बिल पर निवेश प्रतिफल गिरने से बृहस्पतिवार को सोने का भाव 1,800 डॉलर के स्तर से ऊपर पहुंच गया और तेजी का रुझान बरकार था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रिश्वतखोर NRHM इंजीनियर के घर लोकायुक्त की रेड, सोने की ईंट समेत मिली करोड़ों की प्रॉपर्टी

सोने की कीमतों में 253 रुपये की तेजी, चांदी में 61 रुपये की मामूली गिरावट

सोने के दाम में आया उछाल, चांदी भी चमकी

एमपी के जबलपुर में फिर हुई चोरी की बड़ी वारदात, 8 लाख रुपए नगद, 15 तोला सोने के जेवर चोरी

सोने की कीमत में आई गिरावट, चांदी के दाम भी हुये कम

Leave a Reply