गुरु पूर्णिमा व्रत, श्रावण मास प्रारंभ

गुरु पूर्णिमा व्रत, श्रावण मास प्रारंभ

प्रेषित समय :20:13:19 PM / Fri, Jul 23rd, 2021

पूजा कोकिला व्रत सन्यासी चातुर्मास प्रारंभ श्री चंद्रशेखर जयंती ज्योतिष खगोलीय ज्ञान के आधार से पंचांग के निर्णय अनुसार 23 जुलाई सन 2021 आषाढ़ शुक्ला चतुर्दशी शुक्रवार प्रातः 10:45 के बाद पूर्णिमा प्रारंभ होगी 24 जुलाई सन 2021 आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा शनिवार केवल मात्र प्रातः 8:06 तक ही रहेगी इसके बाद प्रतिपदा का आगमन होगा अतः इस बार गुरु पूर्णिमा श्रावण मास प्रारंभ 23 जुलाई सन 2021 शुक्रवार को ही रहेगा इस दिन से शंकर भगवान की पूजन अभिषेक रुद्राभिषेक सहस्त्रधारा बिल्लू पत्र अर्चना महामृत्युंजय जाप पंचाक्षरी मंत्रों का जाप अनुष्ठान शंकर भगवान को प्रसन्न करने का पूरा श्रावण मास रहेगा 

इस बार श्रावण मास 31 दिन का होगा

इस श्रावण मास में चार सोमवार 26 जुलाई 2 अगस्त 9 अगस्त एवं 16 अगस्त को सोमवार रहेंगे तो प्रदोष 5 अगस्त गुरुवार का 19 अगस्त को प्रदोष व्रत रहेगा

इन दिनों में शंकर भगवान का विशेष पूजन श्रृंगार रुद्राभिषेक सहस्त्रधारा करने का कोटि गुना फल लिखा है 

यह वृत्तांत अनेकों पुराणों में वर्णित है नाग पंचमी दो रहेगी 28 जुलाई सन 2021 एवं 13 अगस्त सन 2021 को नाग पंचमी पर्व रहेगा इस दिन कालसर्प पूजन नाग देवता पूजन राहु केतु दोष की निवृत्ति के पूजन के लिए श्रेष्ठ योग बन रहा है साथ में 29 जुलाई 2021 गुरुवार को सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा 30 जुलाई सन 2021 को भी सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा 

साथ में अमृत योग भी है 4 अगस्त को सर्वार्थ सिद्धि योग है 6 अगस्त को भी सर्वार्थ सिद्धि योग बनेगा 8 अगस्त सन 2021 को रविवार पुष्य नक्षत्र सर्वार्थ सिद्धि योग पित्र अमावस्या हरियाली अमावस्या का श्रेष्ठ योग बन रहा है 14 अगस्त सन 2021 को सर्वार्थ सिद्धि योग है 20 अगस्त सन 2021 को भी सर्वार्थसिद्धि योग प्रदोष के साथ बन रहा है 21 अगस्त सन 2021 को भी सर्वसिद्धि योग रहेगा 22 अगस्त सन 2021 श्रावण पूर्णिमा रक्षाबंधन श्रावणी कर्म शरद ऋतु प्रारंभ शुक्र ग्रह का कन्या राशि में भ्रमण होगा 11 अगस्त 2021 श्रावण शुक्ला तीज बुधवार को स्वर्ण गोरी व्रत कुंवारी कन्या के लिए विशेष पूजन करने से शीघ्र मंगल कार्य में शादी का योग बनता है 12 अगस्त सन 2021 गुरुवार को विनायक दुर्वा चतुर्थी व्रत है.
 इस दिन शंकर भगवान के साथ गणेश जी की उपासना करना व्यापार एवं अर्थ सिद्धि के लिए श्रेष्ठतम रहेगा 4 अगस्त सन 2021 बुधवार को कामदा एकादशी रहेगी इस दिन शिव परिवार की विशेष पूजन करने से मनोकामना शीघ्र सफल एवं सिद्ध होती है 18 अगस्त सन 2021 बुधवार को पवित्रा एकादशी का श्रेष्ठ दिन रहेगा इस दिन विष्णु लक्ष्मी एवं शंकर भगवान की पूजन करने से कल्पवृक्ष के समान फल मिलता है 31 अगस्त सन 2021 शनिवार को शंकर की उपासना का पार्वती के साथ शक्ति का आशीर्वाद मिलने का संयोग लिखा है इस दिन अष्टमी शनिवार है.
 16 अगस्त सन 2021 सोमवार को शक्ति की पार्वती की पूजन एवं नव दुर्गा की उपासना पूजन शंकर भगवान के साथ करने से ग्रह दोष निवारण होते हैं श्रावण मास 12 महीने में एक महीना शंकर भगवान को प्रसन्न करने का श्रेष्ठतम मास है इस महीने में शंकर भगवान स्वयं परिवार सहित शिव मंदिर ज्योतिर्लिंग स्थान पर शिव आराधना के समय उपस्थित रहते हैं श्रावण मास शिव परिवार एवं शिव शंकर की पूजन का श्रेष्ठतम योग रहता है आइए आप और हम सब मिलकर अपने परिवार की घर की सुख समृद्धि के लिए शिव परिवार एवं शिव शंकर भगवान की श्रावण मास में उपासना पूजन आराधना एवं सहस्त्रधारा महामृत्युंजय मंत्र पंचाक्षरी मंत्र का जाप एवं अनुष्ठान करें_*
Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शादी के बिना अधूरी नहीं है मेरी जिंदगी, जो चाहती हूं वो करती हूं: पूजा भट्ट

पूजाघर में मूर्तियां कभी भी प्रवेश द्वार के सम्मुख नहीं होनी चाहिए

गुजरात: जगन्नाथ रथ यात्रा से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने की पूजा, मंगल आरती में लिया हिस्सा

मासिक शिवरात्रि 8 जुलाई को, जानें तिथि, पूजा विधि और महत्व

बुधवार के दिन गणेश भगवान की पूजा करने का विशेष महत्व

Leave a Reply