सेंसेक्स हुआ 52900 के पार, निफ्टी में भी तेजी

सेंसेक्स हुआ 52900 के पार, निफ्टी में भी तेजी

प्रेषित समय :10:38:46 AM / Fri, Jul 23rd, 2021

मुंबई. मिश्रित वैश्विक संकेतों से आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 101.62 अंक ऊपर 52938.83 के स्तर पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37.40 अंकों की बढ़त साथ 15861.40 के स्तर पर खुला.

आज शुरुआती कारोबार के दौरान टाटा स्टील, बजाज ऑटो, पावर ग्रिड, डॉक्टर रेड्डी, टाइटन, इंफोसिस, एचडीएफसी, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, टीसीएस, रिलायंस, एसबीआई, एनटीपीसी, एचसीएल टेक टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और नेस्ले इंडिया के शेयर हरे निशान पर खुले. वहीं कोटक बैंक, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर खुले.

अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी दिख रही है जिसका असर घरेलू डोमेस्टिक मार्केट पर दिख सकता है. जापान के निक्केई 225 में 0.58फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 0.34 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.21 फीसदी, ताइवान वेटेड में 0.41 फीसदी और सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.01 फीसदी की बढ़त है जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में 0.61 फीसदी की गिरावट दिख रही है.

अमेरिकी मार्केट की बात करें तो 22 जुलाई के कारोबार में 0.36 फीसदी यानी 52.65 अंकों की गिरावट के साथ 14,684.60 पर NASDAQ बंद हुआ था. यूरोपियन मार्केट्स में 22 जुलाई के कारोबारी दिन मिला-जुला रुख रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.43 फीसदी की गिरावट रही जबकि फ्रांस के सीएसी में 0.26 फीसदी और जर्मनी के डीएएक्स में 0.60 फीसदी की तेजी रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दूसरे दिन भी लुढ़का शेयर मार्केट : सेंसेक्स 355 अंक लुढ़का, निफ्टी 15,650 के नीचे आया

शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स में 219 अंकों की गिरावट

शेयर मार्केट में भारी गिरावट, 586 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम

गिरावट के साथ हुई शेयर बाजार की शुरूआत, 501 अंक नीचे आया सेंसेक्स

रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 53200 और निफ्टी 15900 अंकों के पार

रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी पहली बार 15,900 के पार

Leave a Reply