सेंसेक्स ने पार किया 52800 का लेवल, निफ्टी 15800 के ऊपर हुआ बंद

सेंसेक्स ने पार किया 52800 का लेवल, निफ्टी 15800 के ऊपर हुआ बंद

प्रेषित समय :17:10:47 PM / Thu, Jul 22nd, 2021

मुंबई. साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन आज गुरुवार 22 जुलाई को मार्केट में जबरदस्त तेजी रही और BSE Sensex व Nifty दोनों ही 1 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स पर आज फाइनेंशियल और आईटी स्टॉक्स में सबसे अधिक तेजी रही. निफ्टी पर भी आज सभी सेक्टरल इंडेक्सेज में तेजी रही. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 1.22 फीसदी यानी 638.70 अंकों की बढ़त के साथ 52,837.21 और निफ्टी 1.23 फीसदी यानी 191.95 अंकों की तेजी के साथ 15,824.05 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स पर आज 26 और निफ्टी50 पर 43 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी के सेक्टरल इंडेक्सेज की बात करें तो निफ्टी पर सभी सेक्टर इंडेक्सेज बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी बैंक 0.76 फीसदी और निफ्टी आईटी 1.80 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी मेटल में सबसे अधिक 2.99 फीसदी की तेजी रही. सेंसेक्स पर आज सभी बैंकिंग शेयरों में तेजी रही. टेकएम के शेयरों में 5 फीसदी से अधिक की मजबूती दर्ज की गई.

बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी टेकएम के शेयरों में रही और इसके बाद में सबसे अधिक बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल में खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली एचयूएल, एशियन पेंट और बजाज ऑटो में रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स में 219 अंकों की गिरावट

शेयर मार्केट में भारी गिरावट, 586 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम

गिरावट के साथ हुई शेयर बाजार की शुरूआत, 501 अंक नीचे आया सेंसेक्स

रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 53200 और निफ्टी 15900 अंकों के पार

रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी पहली बार 15,900 के पार

शेयर मार्केट: आईटी शेयरों की अगुवाई मे सेंसेक्स 134 अंक और चढ़ा

Leave a Reply