सलमान खुर्शीद की पत्नी और सचिव के खिलाफ गैर जमानती वारंट, गबन का है आरोप

सलमान खुर्शीद की पत्नी और सचिव के खिलाफ गैर जमानती वारंट, गबन का है आरोप

प्रेषित समय :11:38:47 AM / Wed, Jul 21st, 2021

लखनऊ. फर्रुखाबाद की एक अदालत ने पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्‍नी लुईस खुर्शीद और सचिव अतहर फारूखी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. यह वारंट दिव्‍यांगों के लिए उपकरण खरीद में कथित गबन को लेकर चल रहे केस में जारी किया गया है.

डॉक्टर जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट में 71 लाख रुपए से ज्यादा की धनराशि के कथित गबन के मामला चल रहा है. इस मामले में मंगलवार को फर्रुखाबाद के मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेअ प्रवीण कुमार त्‍यागी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद समेत दो लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया. मामले की अगली सुनवाई 16 अगस्‍त को होगी. 

जून 2017 में आर्थिक अपराध शाखा ने इस मामले की जांच शुरू की थी. तब कायमगंज थाने में निरीक्षक राम शंकर यादव ने लुइस खुर्शीद और अतहर फारूकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. बताया जा रहा है कि लुईस खुर्शीद इस खरीद से सम्‍बन्धित परियोजना की निदेशक थीं. 30 दिसंबर 2019 को इस मामले में आरोप पत्र दाखिल किया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी-यूपी बार्डर के शबरी जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए 4 लोग नहाते समय डूबे, 3 के शव मिले, एक लापता

यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह की तबीयत फिर बिगड़ी, योगी पहुंचे पीजीआई

'जनाधार खो चुकी कांग्रेस यूपी में झूठ और भ्रम के सहारे राजनीतिक रोटियां सेकने में जुटी

एमपी के जबलपुर में एयरफोर्स की परीक्षा में लगा दी फर्जी युवकों की ड्यूटी, यूपी से बुलाकर स्थानीय बताया..!

ओवैसी की मदद से योगी दोबारा CM बने, तो यूपी छोड़कर चला जाऊंगा- मुनव्वर राना

ओवैसी की मदद से योगी दोबारा CM बने, तो यूपी छोड़कर चला जाऊंगा- मुनव्वर राना

Leave a Reply