अभिमनोजः विपक्ष को छोड़ो, सुब्रमण्यम स्वामी की तो सुन लो मोदीजी!

अभिमनोजः विपक्ष को छोड़ो, सुब्रमण्यम स्वामी की तो सुन लो मोदीजी!

प्रेषित समय :06:53:45 AM / Wed, Jul 21st, 2021

नजरिया. पेगासस जासूसी मामले में विपक्ष तो मोदी सरकार पर हमलावर है ही, बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इस पर सवालिया निशान लगाए हैं.

स्वामी ने ट्वीट किया कि- पेगासस स्पाईवेयर एक कमर्शियल कंपनी है, जो पैसा लेकर ही काम करती है, इसलिए एक सवाल जरूरी है कि भारतीय लोगों की जासूसी के लिए उन्हें पैसे किसने दिए? अगर भारत सरकार ने नहीं दिए, तो आखिर किसने दिए? मोदी सरकार को इसका जवाब देश की जनता को देना चाहिए!

उल्लेखनीय है कि पेगासस जासूसी मामले में रिपोर्ट आने के पहले ही स्वामी ने इसे लेकर ट्वीट किया था कि- इस तरह की अफवाह है कि वॉशिंगटन पोस्ट और लंदन गार्डियन एक रिपोर्ट छापने जा रहे हैं, जिसमें इसराइल की फर्म पेगासस को मोदी कैबिनेट के मंत्री, आरएसएस के नेता, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश और पत्रकारों के फोन टैप करने के लिए हायर किए जाने का भंडाफोड़ होगा.

सियासी सयानों का मानना है कि पीएम मोदी अक्सर ऐसे मामलों में उलझने के बजाए बचकर निकलने की कोशिश करते रहे हैं, जाहिर है, इस बार भी वे ऐसी ही कोशिश करेंगे!

लेकिन, बड़ा सवाल यह है कि ऐसे वे कब तक बच पाएंगे?

https://twitter.com/Swamy39/status/1417271376059146275

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चीन के रोबो-शार्क ने बढ़ाई दुनिया की चिंता, जासूसी ही नहीं, पानी के अंदर मचा सकता है तबाही

कोई बताएगा? सियासत में 'साहेब' शब्द को जासूसी सम्मान कब और किसने दिलाया....

केंद्र ने लोकसभा में पेगासस के जरिये जासूसी पर दी सफाई, मंत्री बोले- यह लोकतंत्र को बदनाम करने की कोशिश

ISI के लिए जासूसी करने वाले सेना के दो जवान गिरफ्तार, गोपनीय दस्तावेज भेजने की बात की कबूल

राजस्थान सरकार पर भाजपा का बड़ा आरोप: कहा जासूसी और फोन टैपिंग करा रहे सीएम गहलोत

जासूसी से लेकर हिफाज़त तक हर काम कर चुके हैं CBI के नए प्रमुख

Leave a Reply