लॉन्च हुआ सस्ता 5G स्मार्टफोन Redmi Note 10T 5G

लॉन्च हुआ सस्ता 5G स्मार्टफोन Redmi Note 10T 5G

प्रेषित समय :07:54:24 AM / Wed, Jul 21st, 2021

शियोमी के रेडमी ने भारत में अपना पहला 5जी स्मार्टफोन रेडमी नोट 10T लॉन्च कर दिया है. ये नई डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी चिपसेट और ट्रिपल कैमरा कैमरा सेटअप के साथ आती है. इसके अलावा फोन में फास्ट रिफ्रेश रेट भी दिया गया है. कंपनी ने रेडमी नोट 10T 5G की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये ऱखी है, जो कि इसके 4GB+64GB इंटरनल स्टोरेज के लिए है. वहीं फोन के 6GB+128GB स्टोरेज के लिए ग्राहकों को सिर्फ 15,999 रुपये खर्च करने होंगे. इस फोन की पहली सेल 26 जुलाई को रखी गई है. सेल ऑफर के तहक फोन पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा, जिसके लिए ग्राहकों को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा.

रेडमी नोट 10T 5G में MediaTek Dimensity 700 चिपसेट मिलता है. इसके अलावा फोन में 6GB तक की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. फोन का डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. ग्राहक इस फोन को Metallic ब्लू, Mint ग्रीन, Chromium व्हाइट और Graphite ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं. ये फोन MIUI 12 पर बेस्ड एंड्रॉयड 11 पर काम करता है.

फोन में 6.5 इंच का 1080p LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें MediaTek Dimensity 700 चिप दी गई है और इसमें 6जीबी तक की रैम और 128GB की स्टोरेज है.

मिलेगा ट्रिपल कैमरा- कैमरे के तौर पर इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

48 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ आता है दमदार बजट स्मार्टफोन

Lava के इन स्मार्टफोन में आया Android 11 का अपडेट, दिखेंगे ये नए फीचर्स

Realme C21Y स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, बजट सेगमेंट में मिलेंगे धांसू फीचर

Microsoft ने लॉन्च किया Windows 365, आपका स्मार्टफोन भी करेगा कंप्यूटर का काम

भारत में कल लॉन्च होने जा रहे Oppo Reno 6 Pro 5G स्मार्टफोन

6000mAh बैटरी वाले रेडमी 9 पावर के पॉपुलर स्मार्टफोन पर भारी छूट

Leave a Reply