हरियाणा के करनाल में ढाई महीने के बच्चे के गुप्तांग में धागा बांधकर मारने की कोशिश, ताऊ-ताई के खिलाफ मां ने कराई एफआईआर

हरियाणा के करनाल में ढाई महीने के बच्चे के गुप्तांग में धागा बांधकर मारने की कोशिश, ताऊ-ताई के खिलाफ मां ने कराई एफआईआर

प्रेषित समय :15:53:23 PM / Wed, Jul 21st, 2021

करनाल. हरियाणा के करनाल जिले में ढाई महीने के बच्चे के साथ अश्लील हरकतें करने और उसे जान से मारने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. आरोप बच्चे के ही ताऊ-ताई पर लगे हैं. दोनों ने बच्चे के गुप्तांग को धागे से बांध दिया था. बच्चा आधा घंटे बाद तक बुरी तरह रोता-बिलखता रहा. बच्चे की मां की शिकायत पर सेक्टर-13 चौकी पुलिस ने दोनों केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस को दी शिकायत में न्यू बहादुर चंद कॉलोनी निवासी रेणू यादव ने बताया कि उसकी अपने ससुराल वालों से अनबन चल रही है, जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है. मंगलवार को एडीआर सेंटर में तारीख थी. जहां वह अपने ढाई महीने के बच्चे, चाचा, मम्मी, चाची, मामी, भाइयों के साथ गई थी.

ससुराल पक्ष से जेठ-जेठानी, ससुर और पति आए थे. जेठ जेठानी ने उससे उसके बेटे बाबू (ढाई महीने के बच्चे) को खिलाने के लिए मांगा. उसने मना कर दिया, फिर सबके कहने पर बच्चा जेठ-जेठानी को दे दिया. उसके जेठ और जेठानी करीब 30-40 मिनट के बाद वापस बच्चा देने आए. बच्चा काफी रो रहा था. उसे लगा कि भूख लगी होगी, इसलिए वह उसे सहलाती रही. इसके बाद जब वे तारीख भुगत कर घर आए तो भी बाबू चुप नहीं हो रहा था. इसलिए उसे दूध पिलाने से पहले उसने बाबू का डायपर निकालना चाहा. जैसे ही उसने डायपर खोला, नजारा देखकर उसके होश उड़ गए. बाबू के गुप्तांग पर टाइट धागा बंधा हुआ था. उसने तुरंत कैंची से धागा काटा और उसके बाद बाबू चुप हो गया, लेकिन वह दर्द से कराहता रहा.

इस बारे में उसने अपने परिजनों को बताया, जिन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी. सब इंस्पेक्टर महाबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके जेठ राम अवतार व जेठनी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हरियाणा के गुरुग्राम में इमारत के मलबे से अब तक निकाले गए 2 शव, बिल्डिंग के मालिक पर केस दर्ज

हरियाणा के पानीपत में एलईडी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

दिल्ली तक मानसून पहुंचने में फिर देरी, हरियाणा-यूपी में बारिश की संभावना

हरियाणा में साइबर सेल के हवलदार ने पिता-पुत्र समेत 3 पर बरसाई गोलियां, खुद भी की आत्महत्या

हरियाणा में भाजपा नेताओं की बैठक का किसानों ने किया विरोध, तोड़ी बैरिकेडिंग

हरियाणा में भैंस के बच्चे में मिला कोरोना का नया वैरियंट बुवाइन

रिटायर्ड अफसरों पर मेहरबान हुई हरियाणा सरकार, अब कर सकेंगे 20 लाख तक की कार में सफर

हरियाणा: टीचर्स भर्ती घोटाले में दस साल की सजा काट रहे ओमप्रकाश चौटाला रिहा, राज्य की जाट राजनीति में हलचल

Leave a Reply