संकल्प रेल संस्थान कोटा द्वारा कोरोना काल में रेलकर्मियों की असामयिक मौत पर परिवार को 55000 रुपए की दी आर्थिक मदद

संकल्प रेल संस्थान कोटा द्वारा कोरोना काल में रेलकर्मियों की असामयिक मौत पर परिवार को 55000 रुपए की दी आर्थिक मदद

प्रेषित समय :19:52:09 PM / Tue, Jul 20th, 2021

कोटा. संकल्प रेल संस्थान कोटा द्वारा सहायता शिविर का आायोजन किया गया. यह जानकारी देते हुये सचिव मनजीत सिंह बग्गा ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी एवं अन्य कारणों से रेल संस्थान के सदस्यों की असामायिक मृत्यु उपरान्त 11 आश्रितों को 55000/- राशि का वितरण किया गया.

 

श्री बग्गा ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष व वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा को संस्थान की वर्ष 2020-2021 की ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की गई. इस अवसर पर यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव, कार्यकारी अध्यक्ष सी.पी. सौंकिया, एसबीएफ कमेटी के सदस्य दानिश खान, जयपुर बैंक की डायरेक्टर सुश्री ज्योति शर्मा, जेसी बैंक के पूर्व डायरेक्टर संजय चैहान, व रेल संस्थान के कार्यकारिणी सदस्य शेख मोहम्मद जफर, प्रदीप शर्मा, ललित मिश्रा, राजकुमार सरसिया, पी.सी.मीणा, राजेश कपूर, हरीश खाण्डेकर आदि गणमान्य रेलकर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष डी.के.अरोड़ा ने किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

डबलूसीआरईयू ने किया नारी शक्ति का सम्मान, कोटा में महिला सम्मान समारोह आयोजित

WCREU के प्रयास रंग लाए, स्थानीय कर्मचारी हित निधि समिति की बैठक में कोटा मंडल के रेल कर्मचारियों के हितों में हुए अनेक निर्णय

कोटा में डबलूसीआरईयू के तत्वावधान में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प 18 जुलाई को

Leave a Reply