सूरत से डकैती कर भाग रहे 7 आरोपियों को आरपीएफ ने रायपुर स्टेशन पर पकड़ा

सूरत से डकैती कर भाग रहे 7 आरोपियों को आरपीएफ ने रायपुर स्टेशन पर पकड़ा

प्रेषित समय :15:10:25 PM / Mon, Jul 19th, 2021

रायपुर. सूरत सिटी में डकैती की घटना को अंजाम देकर भाग रहे सात आरोपितों को रायपुर के रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों को पकडऩे के लिए क्राइम ब्रांच सूरत सिटी ने पोस्ट प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल रायपुर की मदद मांगी थी. उन्होंने जानकारी दी थी कि गाड़ी संख्या 08406 सूरत-पुरी स्पेशल ट्रेन में डकैती के कुछ आरोपित सवार होकर भाग रहे हैं. आरोपियों में से दो की फोटो वाटसअप के माध्यम से भी उन्होंने भेज दी थी.

इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब रायपुर केे दिशा निर्देश में सूरत-पुरी स्पेशल ट्रेन की सघन तलाशी के लिए टीम रवाना कर दी गई. पोस्ट प्रभारी मनोरंजन मुखर्जी रेसुब पोस्ट रायपुर, टास्क टीम प्रभारी उप निरीक्षक सनातन थनापति, सहायक उप निरीक्षक डी के सिंह, प्रधान आरक्षक यूके तिवारी, प्रधान आरक्षक पीके गौराहा, प्रधान आरक्षक एचएस सोलंकी, प्रधान आरक्षक वीसी बंजारे रेसुब पोस्ट रायपुर ने रायपुर से महासंमुद तक सघन रूप से ट्रेन में चेकिंग की.

इस दौरान दौरान उक्त गाड़ी के कोच नंबर एस/6 में वॉट्सएप से भेजे गए फोटो से मिलते जुलते दो व्यक्ति और उनके साथ पांच अन्य व्यक्ति सफर करते पाए गए. सातों व्यक्तियों को रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने पकड़ लिया. उन्होंने 12 जुलाई को सूरत सिटी में एक व्यक्ति से पैसे और मोबाइल लूटने की वारदात करना स्वीकार किया. रेलवे सुरक्षा बल ने सातों व्यक्तियों की फोटो क्राइम ब्रांच सूरत सिटी के साथ शेयर की.\

उन्होंने बताया कि प्रार्थी ने पहचान की गई कि सातों व्यक्ति लूट की घटना में सम्मिलित थे. सूरत से पुलिस बल सड़क मार्ग से अपराधियों को हिरासत में लेने के लिए रवाना हो रही है. सातों आरोपियों को महासंमुद में उतारकर रेसुब पोस्ट रायपुर में लाया गया है तथा इसकी सूचना क्राइम ब्रांच सूरत सिटी को दी गई. सूरत सीटी क्राइम ब्रांच द्वारा जानकारी दी गई कि 12 जुलाई को सूरत सिटी अंजनी रेलवे लाइन के पास एक व्यक्ति से इन आरोपियों के द्वारा नगद सात लाख 50 हजार रुपये और तीन मोबाइल की लूट की घटना को अंजाम दिया था.

पकड़े गए सातों आरोपियों के पास से नगद 66 हजार 500 रुपये डेढ तोला सोने के आभूषण, कान के टॉप दो जोड़ी, एक जोड़ी कान का झुमका, एक मंगल सूत्र, दो चांदी की माला, एक चांदी का चेन, एक चांदी का हाथ का कड़ा एवं नौ विभिन्न कंपनी के मोबाइल बरामद हुए हैं. आरोपियों द्वारा पैसेे आपस में बांटना तथा कुछ के द्वारा चोरी के पैसे को घर में भेजना बताया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

निजी ट्रेनों की सुरक्षा का जिम्मा भी होगा आरपीएफ के पास, निजी सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात

भोपाल ट्रेन पलटाने की साजिश, पटरियों पर रखा 2.5 मीटर लंबा लोहे का टुकड़ा, इंजिन क्षतिग्रस्त, आरपीएफ ने आरोपी को पकड़ा

आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर को 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते सीबीआई ने पकड़ा, स्टेशन क्षेत्र में टपरा रखने के लिए मांगा था रुपये

शोपियां में पुलिस-सीआरपीएफ के संयुक्त दल पर आतंकियों का हमला, सुरक्षाबलों घेरा पूरा इलाका

पुलवामा में सीआरपीएफ गश्ती दल पर आतंकी हमला, वाहन को ग्रेनेड से बनाया निशाना

Leave a Reply