पंजाब कांग्रेस पार्टी प्रमुख बने सिद्धू, कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित कांग्रेस का फायदा करेंगे?

पंजाब कांग्रेस पार्टी प्रमुख बने सिद्धू, कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित कांग्रेस का फायदा करेंगे?

प्रेषित समय :20:52:24 PM / Mon, Jul 19th, 2021

प्रदीप द्विवेदी. कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की नापसंदगी के बावजूद क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब में पार्टी प्रमुख बना दिया है.

पहली नजर में यह फैसला सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ नजर आता है, लेकिन पंजाब का सियासी समीकरण देखेें तो इससे कांग्रेस को ही नहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी सियासी फायदा होगा.

वैसे, राजनीति में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है, लेकिन इस फैसले ने आम आदमी पार्टी के सियासी सपनों पर जरूर पानी फेर दिया है.

याद रहे, किसान आंदोलन के बाद पंजाब में बीजेपी के लिए तो कोई खास संभावनाएं बची नहीं है, लेकिन आम आदमी पार्टी तेजी से उभर रही है. आम आदमी पार्टी की सियासी परेशानी यह है कि उसके पास सीएम का प्रभावी चेहरा नहीं है, यदि सिद्धू आप में चले जाते, तो अगला पंजाब विधानसभा चुनाव कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती बन सकता था.

सिद्धू बेहद महत्वाकांक्षी नेता है, इसलिए उनका आप में जाना कोई आश्चर्यजनक कदम नहीं होता, लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने यह फैसला लेकर सिद्धू को पार्टी में रोक लिया है.

हालांकि, सियासी आशंका यह भी है मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी इसके बाद कोई अलग फैसला ले सकते हैं, किन्तु राजनीतिक जानकारों का मानना है कि वे सुलझे हुए राजनेता हैं, लिहाजा जो भी फैसला लेंगे, सोच-समझ कर लेंगे.

फिलहाल तो कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब में अपना सियासी गढ़ टूटने से बचा लिया है और यदि चुनाव तक बचा रहा, तो पंजाब में कांग्रेस की फिर से सत्ता में वापसी संभव है!
https://twitter.com/sherryontopp
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही सिद्धू का बयान, हाईकमान का 18 पॉइंट एजेंडा करेंगे लागू

नवजोत सिद्धू के बहाने माकन ने गहलोत पर साधा निशाना, पायलट खेमा उत्‍साहित

पंजाब की कमान नवजोत सिद्धू को सौंपने के साथ सोनिया ने बनाएं चार कार्यकारी अध्यक्ष

नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ प्रताप सिंह बाजवा ने खोला मोर्चा, पंजाब के सारे कांग्रेस सांसदों की बुलाई बैठक

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ से मिले सिद्धू, आज कोई बड़ा ऐलान संभव

सिद्धू की 'कप्तानी' के ऐलान से पहले ही संग्राम...पंजाब कांग्रेस में कलह और बढ़ी

सोनिया गांधी से मिल चुपचाप निकले नवजोत सिंह सिद्धू, मिल सकती है प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान

Leave a Reply