एमपी के इंदौर में शराब कारोबारी को गोली मारी, समर्थकों ने सिंडिकेट आफिस में किया पथराव, क्षेत्र में तनाव, पुलिस बल तैनात

एमपी के इंदौर में शराब कारोबारी को गोली मारी, समर्थकों ने सिंडिकेट आफिस में किया पथराव, क्षेत्र में तनाव, पुलिस बल तैनात

प्रेषित समय :20:29:37 PM / Mon, Jul 19th, 2021

पलपल संवाददाता, इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में शराब कारोबारियों के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई के बीच आज शाम 4 बजे के लगभग सत्यसाईं चौराहा पर शराब कारोबारी अर्जुन ठाकुर को बदमाशों ने गोली मार दी. अर्जुन ठाकुर पर फायरिंग किए जाने की खबर के बाद समर्थकों ने सिंडिकेट के आफिस पहुंचकर पथराव कर दिया, यहां तक कि मरीमाता स्थित एक शराब दुकान में जमकर तोडफ़ोड़ की गई. बिगड़ते हालातों के बीच गांधी नगर, बाणगंगा क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, वहीं घायल अर्जुन ठाकुर को उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया है. मामले में पुलिस को दूसरे शराब कारोबारी चिंटू ठाकुर व हेमू ठाकुर पर संदेह है.

बताया गया है कि इंदौर में शराब कारोबारी अर्जुन ठाकुर की एबी रोड में रघुनाथ पेट्रोल पम्प के सामने शराब की दुकान है, उक्त दुकान पहले अर्जुन के पिता संचालित करते रहे, बाद में अर्जुन ने दुकान सम्हाली, इसके बाद से ही दूसरा पक्ष उक्त दुकान को हासिल करने के लिए दबाव बना रहा है क्योंकि यहां से अच्छा राजस्व मिलता है. दो दिन पहले भी दुकान को लेकर विवाद हुआ था, आज अर्जुन ठाकुर सत्यसाईं चौराहा के पास पहुंचा तभी कुछ बदमाशों ने रोककर अर्जुन ठाकुर ने बातचीत करने के बहाने रोका, बातचीत के दौरान विवाद हो गया और अर्जुन पर फायरिंग कर दी, जिससे अर्जुन के शरीर पर गोलियां लगी और वह गिर गया, गोलियां चलते देख लोगों में अफरातफरी व भगदड़ मच गई, अर्जुन ठाकुर पर फायरिंग होने की खबर मिलते ही उनके समर्थक बड़ी संख्या में एकत्र हो गए, जिन्होने सिंडीकेट आफिस पर पथराव कर दिया, देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया, वहीं पुलिस अधिकारी बल सहित मौके पर पहुंच गए, जिन्होने लोगों को किसी तरह शांत कराया, मामले में हेमू व चिंटू ठाकुर सहित उनके साथियों पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है, शराब कारोबारी पर फायरिंग की घटना के बाद हालात बिगड़ गए, जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, वहीं आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस अधिकारियों ने अलग अलग टीमों को रवाना कर दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर के निगरानीशुदा बदमाश ने किशोरी को भगाकर इंदौर में छिपाया, घर लौटने पर हुआ गिरफ्तार

इंदौर पुलिस की वेबसाइट हैक: हैकर ने लिखा पाकिस्तान जिंदाबाद, पीएम मोदी पर भी की अभद्र टिप्पणी

एमपी के इंदौर, भोपाल के बाद अब जबलपुर में 12 जुलाई से लगेगी स्पूतनिक, देने होंगे 1145 रुपए

एमपी के इंदौर, भोपाल के बाद अब जबलपुर में 12 जुलाई से लगेगी स्पूतनिक, देने होंगे 1145 रुपए

जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी का कारनामा: इंदौर के परीक्षा सेंटर के कारण पूरे प्रदेश में बीएएमएस का पेपर टाल दिया..!

Leave a Reply