WCREU के प्रयास रंग लाए, स्थानीय कर्मचारी हित निधि समिति की बैठक में कोटा मंडल के रेल कर्मचारियों के हितों में हुए अनेक निर्णय

WCREU के प्रयास रंग लाए, स्थानीय कर्मचारी हित निधि समिति की बैठक में कोटा मंडल के रेल कर्मचारियों के हितों में हुए अनेक निर्णय

प्रेषित समय :15:18:10 PM / Mon, Jul 19th, 2021

कोटा. स्थानीय कर्मचारी हित निधि समिति कोटा में यूनियन प्रतिनिधि कॉम. दानिश खान एवं नरेश मालव के प्रयासों से आज मीटिंग में अवगत करवाया कि कोटा लॉबी स्थित साइकिल स्टैंड पर जगह की कमी के कारण रनिंग कर्मचारियों को वाहन खड़ा करने में असुविधा हो रही है अत: सिर्फ संचालन शर्तों के अनुसार रेल कर्मचारियों को ही वाहन खड़े करने हेतु स्टैंड संचालक को पाबंद किया जाएगा.

यूनियन प्रतिनिधियों ने काफी समय से बंद पड़ी डीआरएम ऑफिस की कैंटीन को भी पुन: प्रारंभ करने की मांग रखी, जिस पर संज्ञान लेकर इस कैंटीन को पुन: चालू करने हेतु नोटिफिकेशन शीघ्र जारी किया जाएगा. साथ ही पिछली मीटिंग में तय किए अनुसार कोटा यार्ड और बूंदी रेल चिकित्सालय में वाटर कूलर और आरओ सिस्टम लगाने सहित अन्य मदो पर एसबीएफ की स्थानीय आय से खर्च हेतु प्रस्ताव अनुमोदन हेतु मंडल रेल प्रबंधक कोटा को भेजा जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोटा में डबलूसीआरईयू के तत्वावधान में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प 18 जुलाई को

डबलूसीआरईयू की मांग पर अब रेलवे के हेल्पर भी बन सकेंगे क्लर्क, कोटा मंडल में विभागीय भर्ती से पदों को भरने का मार्ग प्रशस्त

कोटा में रेल कर्मचारियों, परिजनों को कोविड वैक्सीनेशन का सेकंड डोज कल, डबलूसीआरईयू लगा रहा शिविर

डबलूसीआरईयू ने कोटा में मेल/एक्सप्रेस एएलपी की बैठक में यूनियन की कार्यप्रणाली की दी जानकारी

कोटा-इन्दौर वाया छबड़ा, बांरा, रूठियाई ट्रेन का संचालन 12 जुलाई से होगा, WCREU की मांग पर निर्णय

जयपुर रेलवे बैंक ने कोटा रेलवे अस्पताल को डोनेट किये 04 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

Leave a Reply