काफी सस्ता मिल रहा है 8GB RAM वाला सैमसंग गैलेक्सी F62 फोन

काफी सस्ता मिल रहा है 8GB RAM वाला सैमसंग गैलेक्सी F62 फोन

प्रेषित समय :08:37:04 AM / Sun, Jul 18th, 2021

सैमसंग की Mega Monsoon Delights सेल का आज दूसरा दिन है. ग्राहक इस सेल में फ्रिज, टीवी, एसी और फोन जैसे प्रोडक्ट को अच्छी डील पर घर ला सकते हैं. सेल का आखिरी दिन 20 जुलाई है, और आज हम आपको स्मार्टफोन पर मिलने वाली बेस्ट डील के बारे में बताएंगे 7000mAh बैटरी से लैस सैमसंग गैलेक्सी F62 पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में. सबसे पहले बता दें कि कंपनी ने इस फोन को 23,999 रुपये शुरुआती कीमत में पेश किया है. लेकिन ऑफर के तहत इसे सस्ते में लाया जा सकता है. सैमसंग.कॉम से मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन को खरीदने के लिए अगर ग्राहक ICICI बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो इसपर 2500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा.

वहीं सैमसंग शॉप ऐप से खरीदारी करने पर इसे 1,000 रुपये की एक्सट्रा छूट पर घर ला सकते हैं. इतना ही नहीं एक्सचेंज ऑफर के ज़रिए ग्राहक पुराने फोन के बदले 2,000 रुपये तक की अडिशनल वैल्यू भी पा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके स्पेसिफिकेशंस.

फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी F62 में 6.7 इंच का सुपर AMOLED+ इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है. फोन में कंपनी का एक्सीनोस 9825 प्रोसेसर दिया है. इस फोन को 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है, जो कि माइक्रो SD के ज़रिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड वन यूआई 3.1 पर काम करता है.

कैमरे के तौर पर गैलेक्सी F62 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन में फ्रंट के तौर पर सेल्फी कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.

पावर के लिए गैलेक्सी एफ62 में 7000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, एनएफसी, जीपीएस, जीपीआरएस, माइक्रो-यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Lava के इन स्मार्टफोन में आया Android 11 का अपडेट, दिखेंगे ये नए फीचर्स

Realme C21Y स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, बजट सेगमेंट में मिलेंगे धांसू फीचर

6000mAh बैटरी वाले रेडमी 9 पावर के पॉपुलर स्मार्टफोन पर भारी छूट

भारत में कल लॉन्च होने जा रहे Oppo Reno 6 Pro 5G स्मार्टफोन

Microsoft ने लॉन्च किया Windows 365, आपका स्मार्टफोन भी करेगा कंप्यूटर का काम

64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ Vivo Y53s स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

Samsung के महंगे हो गए ये 3 पॉपुलर बजट स्मार्टफोन, जानें नई कीमत

Leave a Reply