गूगल ने भारत की पहली महिला डॉक्टर कादम्बिनी गांगुली को किया याद

गूगल ने भारत की पहली महिला डॉक्टर कादम्बिनी गांगुली को किया याद

प्रेषित समय :08:24:45 AM / Sun, Jul 18th, 2021

आज भारत की पहली स्नातक और फिजीशियन महिला कादम्बिनी गांगुली का 160वां जन्म दिवस है. इस अवसर पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें याद किया है और सम्मान जताया है. आपको बता दें कि कादम्बिनी गांगुली भारत की पहली स्नातक और फिजीशियन महिला थीं. वह देश की पहली महिला डॉक्टर भी थीं. यही नहीं उनको भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में सबसे पहले भाषण देने वाली महिला का गौरव भी प्राप्त है. कादम्बिनी गांगुली पहली दक्षिण एशियाई महिला थीं, जिन्होंने यूरोपियन मेडिसिन में प्रशिक्षण लिया था. उन्होंने कोयला खदानों में काम करने वाली महिलाओं की खराब स्थिति पर भी काफ़ी कार्य किया था. बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय की रचनाओं से कादम्बिनी बहुत प्रभावित थीं. उनमें देशभक्ति की भावना बंकिमचन्द्र की रचनाओं से ही जाग्रत हुई थी.

कादम्बिनी गांगुली का जन्म 18 जुलाई 1861 में भागलपुर, बिहार में हुआ था. वह भारत की पहली स्नातक और फिजीशियन महिला थीं. यही नहीं उनको भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में सबसे पहले भाषण देने वाली महिला का गौरव भी प्राप्त है. कादम्बिनी के पिता बृजकिशोर बसु ब्रह्मो सुधारक थे. ये समाज राजा राममोहन राय ने स्थापित किया था. भागलपुर में हेडमास्टर की नौकरी करने वाले बृजकिशोर ने 1863 में भागलपुर महिला समिति बनाई थी, जो भारत का पहला महिला संगठन था. 1878 में कादम्बिनी कलकत्ता यूनिवर्सिटी का एंट्रेस एग्जाम पास करने वाली पहली लड़की बन गई थीं. उनके इस सफर में देश की पहली महिला ग्रेजुएट होने का माइलस्टोन भी शामिल है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गूगल मैप ने किया गुमराह, जाना था उदयपुर और पहुंच गए कीचड़ से भरे रास्ते में

दुनिया से छिपाकर चीन ने बसाया सीक्रेट गांव, गूगल मैप की तस्वीर से हो गया खुलासा

संसदीय समिति ने गूगल और फेसबुक को बातचीत के लिए बुलाया, टि्वटर को नहीं दिया न्यौता

Twitter यूजर्स अब गूगल से भी कर सकेंगे अपना अकाउंट साइन इन

मुकेश अंबानी का ऐलान: सितंबर में लांच होगा गूगल की साझेदारी में बना जियोफोन-नेक्स्ट

मुकेश अंबानी का ऐलान: सितंबर में लांच होगा गूगल की साझेदारी में बना जियोफोन-नेक्स्ट

Leave a Reply