नाइट शिफ्ट में करते हैं काम तो ऐसे रखें अपनी सेहत का ख्‍याल

नाइट शिफ्ट में करते हैं काम तो ऐसे रखें अपनी सेहत का ख्‍याल

प्रेषित समय :08:29:39 AM / Sun, Jul 18th, 2021

आजकल अधिकतर लोग नाइट शिफ्ट में काम करते हैं करियर में आगे बढ़ने और तरक्‍की के लिए यह जरूरी भी है. हालां‍कि कई बार लंबे समय तक नाइट शिफ्ट करने से जहां जीवन शैली में बदलाव आता है, वहीं खान-पान पर पूरा ध्‍यान न दिए जाने से भी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में स्‍वास्‍थ्य संबंधी कई समस्‍याएं होने का खतरा रहता है. मगर अपने लाइफस्‍टाइल में कुछ बदलाव करके और कुछ तरीके अपना कर आप सेहत को बेहतर बनाए रख सकते हैं-

नींद लें भरपूर

अगर आप रात की शिफ्ट में काम करते हैं तो दिन में भरपूर नींद जरूर लें. नींद की कमी से आपको काम के समय नींद आएगी. इससे आप रात में पूरी फुर्ती के साथ एक्टिव रहेंगे और शरीर को थकान भी महसूस नहीं होगी.

जंक फूड को कहें न

अगर आप नाइट शिफ्ट में काम करते हैं तो एक बार में ज्‍यादा खाने की बजाय थोड़ी थोड़ी देर में और खासकर रात के समय हल्‍का खाना ही खाएं. साथ ही रात में जंक फूड, ज्‍यादा तला भुना खाना खाने से भी बचें. इससे आंखें नींद से बोझिल नहीं होंगी और सेहत भी दुरुस्‍त रहेगी.

ज्‍यादा न पिएं चाय कॉफी

रात में जागते रहने के लिए अक्‍सर लोग चाय या कॉफी का सहारा लेते हैं. मगर इससे बचें. इसके ज्‍यादा सेवन से शरीर पर बुरा असर पड़ता है. इसकी बजाय पर्याप्‍त मात्रा में पानी पिएं. शरीर में पानी की कमी न होने दें, ताकि आप फिट रहें.

डाइट में फल करें शाम‍िल

अपनी डाइट में फल और ड्राइ फ्रूट्स जरूर शाम‍िल करें. रात की शिफ्ट में काम करने वाले लोगों के लिए फलों का सेवन बहुत फायदेमंद होता है. इससे शरीर में एनर्जी बनी रहती है.

एक्‍सरसाइज है जरूरी

भले ही आप नाइट शिफ्ट करते हों और इस वजह से सुबह एक्‍सरसाइज आदि न कर पाते हों, मगर दिन के कम से कम 30 म‍िनट एक्‍सरसाइज, योग के लिए जरूर तय करें. क्‍योंकि अक्‍सर नाइट शिफ्ट में काम करने से दिन की शारीरिक गतिविधियां कम हो जाती है. ऐसे में इससे कई बार सेहत संबंधी कई समस्‍याएं हो सकती हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दोगुनी ताकत देता है दूध में भिगोया खजूर, जानें इसके फायदे

नाश्ते में पोहा सप्ताह में दो से चार बार तो खायें, मिलते हैं कई फायदे?

रस्सी कूदने से घटती है पेट की चर्बी और होते हैं ये फायदे, मगर बरतें सावधानियां

क्या है मड थेरेपी, जाने इसके फायदे, ये दिक्कतें होती हैं दूर

डेस्क जॉब वाले लोगों को करना चाहिए शवासन, जानें इसके फायदे

लीची खाने के शौकीन हैं तो जरा संभलकर, फायदे के साथ हो सकते हैं ये नुकसान

Leave a Reply