ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर को जबरदस्त रिस्पांस! पहले दिन हुई एक लाख बुकिंग

ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर को जबरदस्त रिस्पांस! पहले दिन हुई एक लाख बुकिंग

प्रेषित समय :07:32:06 AM / Sun, Jul 18th, 2021

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने के पहले 24 घंटों के अंदर ही रिकॉर्ड एक लाख बुकिंग प्राप्त हुई है, जिससे यह दुनिया में सबसे ज्यादा प्री-बुकिंग स्कूटर बन गया है. ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 15 जुलाई की शाम को रिजर्वेशन खोला था. ओला स्कूटर को olaelectric.com के माध्यम से ₹499 में बुक किया जा सकता है. कंपनी को ग्राहकों से अभूतपूर्व मांग देखने को मिल रही है, जो स्कूटर को रिकॉर्ड संख्या में बुक करने के लिए वेबसाइट पर आना जारी रखते हैं. ओला के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा, "मैं अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन के लिए पूरे भारत में ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया से रोमांचित हूं. अभूतपूर्व मांग उपभोक्ता वरीयताओं को ईवी में स्थानांतरित करने का एक स्पष्ट संकेतक है. दुनिया को टिकाऊ गतिशीलता की ओर ले जाने के हमारे मिशन में यह एक बहुत बड़ा कदम है. मैं उन सभी उपभोक्ताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने ओला स्कूटर बुक किया है और ईवी क्रांति में शामिल हुए हैं. ये तो बस शुरुआत है.

बुकिंग की कीमत रकम पूरी तरह से रिफंडेबल

ओला ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू करने की घोषणा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और बुकिंग की कीमत 499 रुपये रखी है. कंपनी का कहना है कि यह रकम पूरी तरह से रिफंडेबल है. यह ओला इलेक्ट्रिक की वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है, जहां इच्छुक यूजर को पहले एक अकाउंट बनाना होगा और फिर अपने लिए स्कूटर रिजर्व करना होगा. अभी तक, कंपनी ने स्कूटर के किसी भी स्पेसिफिकेशंस की घोषणा नहीं की है, लेकिन जैसा कि उनके सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया है, यह केवल शुरुआत है. जल्द ही आने वाले रेंज और चार्ज समय सहित स्कूटर की डिलीवरी टाइमलाइन और स्पेसिफिकेशंस के बारे में अधिक जानकारी की अपेक्षा करें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

20 हजार सस्ते में मिल रहा Komaki TN-95 इलेक्ट्रिक स्कूटर

सस्ते में बाइक-स्कूटर खरीदने का मौका, 1 जुलाई से इतनी बढ़ जाएगी कीमत

TVS Motor ने अपने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 11,250 रुपये कम की

Yamaha Fascino 125 स्कूटर बाइक्स को देता है टक्कर, जाने कीमत

मोदी सरकार के फैसले का दिखने लगा असर, देश में 14,500 रुपये तक सस्ते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर के दाम होंगे कम, सरकार ने बढ़ाई सब्सिडी

Leave a Reply