बजाज ऑटो की pulsar 125 की कीमत कंपनी ने बढ़ाई

बजाज ऑटो की pulsar 125 की कीमत कंपनी ने बढ़ाई

प्रेषित समय :07:34:53 AM / Sat, Jul 17th, 2021

बजाज ऑटो की pulsar 125 महंगी हो गई है. कंपनी ने इस बाइक की कीमतों में 4500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. pulsar 125 के सभी चारों वेरिएंट्स में बढ़ोतरी की गई है. बता दें कि कंपनी ने इन बाइक्स में कोई मैकेनिकल या कॉस्टमेटिक बदलाव नहीं किया है. बजाज pulsar 125 की नई शुरुआती कीमत 77490 ( एक्स शोमरुम फरीदाबाद) होगी जो पहले की तुलना में 4480 रुपये ज्यादा है.

ड्रम ब्रेक्स और स्प्लिट -सीट के साथ आनेवाली pulsar 125 की कीमत अब 80410 रुपये होगी जो पहले की कीमत से करीब 4589 रुपये ज्यादा है. सिंगल सीट और डिस्कAUto news ब्रेक वाली pulsar 125 बाइक की कीमत में 4416 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

अब इस बाइक की कीमत 83885 रुपये होगी. इसी तरह डिस्क ब्रेक और स्प्लिट सीट वाली बजाज pulsar 125 की कीमत में 4416 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इसके टॉप वेरिएंट की नई कीमत 87181 रुपये होगी.

बता दें कि यह बाइक सोलर रेड, नियॉन ब्लू और प्लेटिनम सिल्वर तीन कलर में मिलती है. इस बाइक में 144CC की 4-स्ट्रोक, डबल वॉल्व इंजन दिया गया है. यह DTS-i इंजन ट्वीन स्पार्क BSVI कम्प्लाएंट है. इसके अलावा कंपनी ने Avenger और Pulsar 180 बाइक्स की कीमतों में भी बढ़ोतरी का एलान किया है. बता दें कि हाल के दिनों में तमाम बड़ी ऑटोमेकर कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी का हवाला देकर अपने प्रोडक्ट की कीमतें बढ़ा रही हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सस्ते में बाइक-स्कूटर खरीदने का मौका, 1 जुलाई से इतनी बढ़ जाएगी कीमत

20 हजार सस्ते में मिल रहा Komaki TN-95 इलेक्ट्रिक स्कूटर

TVS Motor ने अपने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 11,250 रुपये कम की

Yamaha Fascino 125 स्कूटर बाइक्स को देता है टक्कर, जाने कीमत

सस्ते हो जाएंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल, सरकार ने बढ़ायी सब्सिडी

इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर के दाम होंगे कम, सरकार ने बढ़ाई सब्सिडी

मोदी सरकार के फैसले का दिखने लगा असर, देश में 14,500 रुपये तक सस्ते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Reply