Realme C21Y स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, बजट सेगमेंट में मिलेंगे धांसू फीचर

Realme C21Y स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, बजट सेगमेंट में मिलेंगे धांसू फीचर

प्रेषित समय :08:42:54 AM / Fri, Jul 16th, 2021

रियलमी ने मार्केट में अपना नया बजट स्मार्टफोन Realme C21Y लॉन्च कर दिया है. रियलमी C सीरीज के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में स्लिम बेजल्स, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे बेस्ट-इन-क्लास फीचर दिए गए हैं. कंपनी ने इस फोन को वियतनाम में लॉन्च किया है. इसके 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत VDN 3,240,000 (करीब 10,500 रुपये) और 4जीबी+64जीबी वेरियंट की कीमत VDN 3,710,000 (करीब 12 हजार रुपये) है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फोन को भारत में भी जल्द लॉन्च कर सकती है.

रियलमी C21Y के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+  डिस्प्ले दिया गया है, जो 88.7 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है. 4जीबी तक की LPDDR4x रैम और 64जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में कंपनी Mali-G52 GPU के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T610 SoC चिपसेट ऑफर कर रही है.

माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट वाले इस फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का ब्लैक ऐंड वाइट सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है.

रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो रिवर्स वायर्ड चार्जिंग भी सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में LTE, WiFi, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. फोन में चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट लगा है. फोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक कैरो और कैरेमल ग्रीन में आता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत में कल लॉन्च होने जा रहे Oppo Reno 6 Pro 5G स्मार्टफोन

6000mAh बैटरी वाले रेडमी 9 पावर के पॉपुलर स्मार्टफोन पर भारी छूट

Samsung के महंगे हो गए ये 3 पॉपुलर बजट स्मार्टफोन, जानें नई कीमत

64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ Vivo Y53s स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के मामले में भारत दूसरे नंबर पर

6000mAh बैटरी वाला Realme का नार्ज़ो 30A स्मार्टफोन हुआ सस्ता

Leave a Reply